Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

कांग्रेसियों ने जयन्ती पर इंदिरागांधी को किया नमन्, काले कानूनों के वापसी के फैसले पर बांटी मिठाई

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी को कांग्रेसजनों ने उनकी जयंती पर याद किया। शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर कांग्रेस जनों ने स्व. इन्दिरा गांधी के चित्र के पर पुष्पार्चन कर उनके योगदान को याद किया। जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने  कहा कि निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता एवं दृढ़ निश्चयों के कारण उन्हे आयरन लेडी कहा गया। उनका अदम्य साहस, सभी वर्गो में लोकप्रियता और उनकी वाकपटुता का दूसरा उदाहरण नही मिलता। कहा कि यह संयोग ही है कि गुरूनानक जयंती का प्रकाश पर्व और महारानी लक्ष्मीबाई, इंदिरा गांधी की जयंती एक ही दिन पड़ती है। इनके जीवन संघर्षो, त्याग, बलिदान और विचारों से प्रेरणा लेकर ही कांग्रेस आगे बढ रही है।
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री द्वारा तीन  काले कृषि कानूनों को वापस लिये जाने के निर्णय को किसानों की जीत बताते हुये पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने खुशियों को साझा किया। कहा कि यह 700 शहीद किसानों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
पूर्व विधायक अम्बिका सिंह ने कहा कि इन्दिरा जी ने कभी भारत के स्वाभिमान से समझौता नही किया, वे किसी के आगे नही झुकीं। जाति, धर्म, झूठ जैसी विकृतियां उन्हे स्पर्श तक नही कर पाईं। उनके बनाये आदर्शों पर कांग्रेस पार्टी आगे बढ़ रही है। पार्टी उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता मो. रफीक खां ने कहा कि इंदिरा जी का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा, कांग्रेस पुनः मजबूत सरकार बनायेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेमशंकर द्विवेदी, शबीहा खातून, रामभवन शुक्ल, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, भूमिधर गुप्ता, डा. वाहिद सिद्दीकी, सुरेन्द्र मिश्र, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, आदित्य त्रिपाठी, विकास वर्मा, अब्दुल हमीद खां, शकुन्तला देवी, अलीम अख्तर, गुड्डू सोनकर, अतीउल्ला सिद्दीकी, अभिषेक सिंह ‘सूर्यबंशी’, शौकत अली ‘नन्हू’ फैजू भाई, दिनेश पाल के साथ ही अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।