Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

तीन कृषि कानूनों की वापसी शहीद किसानों को सच्ची श्रद्धांजलि

मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा किसान आन्दोलन- दिवान चन्द पटेल

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिवान चन्द पटेल  ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लिये जाने के निर्णय की सराहना करते हुये कहा कि किसान अपने अधिकारोें का एक चरण जीत गये हैं। यह सफलता उन किसानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है जिन्होने आन्दोलन में अपने प्राण गंवा दिये। कहा कि केन्द्र की अहंकारी मोदी सरकार को किसानों की बात समझने में एक वर्ष से अधिक का वक्त लग गया। सरकार किसानों की हितैषी होती तो लगभग 700 किसानों को शहादत न देनी पड़ती। कहा कि अभी एक मोर्चे पर जीत मिली है। एमएसपी , न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारन्टी कानून, स्वामी नाथ आयोग की रिपोर्ट लागू किये जाने, बिजली विधेयक आदि मुद्दांे को राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर आन्दोलन जारी रहेगा।
प्रेस को जारी बयान के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया में दिवान चन्द पटेल ने कहा कि सरकार संसद में कानून वापस लेने की प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारन्टी कानून पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें और किसानों से वार्ता कर सहमति बनाये साथ ही जिन किसानों पर फर्जी मुकदमंें दर्ज किये गये हैं उसे वापस लेने के साथ ही   किसान आन्दोलन में शहादत देने वाले किसानों को शहीद का दर्जा देने के साथ ही उनके परिवारों को समुचित मुआवजा दिया।