Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

दावे एवं आपत्तियों की सूचना समय-समय पर पार्टी प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने का निर्देश

कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर।उ0प्र0।

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों के साथ आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती/रोल प्रेक्षक गोविन्द राजू एन.एस. की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त गोविन्द राजू एन.एस. ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों को बताया कि दिनांक 01-11-2021 से 30-11-2021 तक विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके लोगो का मतदाता सूची में नाम जाड़ने के लिए फार्म 6 भरकर संबधित बी.एल.ओ. को उपलब्ध करा दे। इसके अलावा आनलाइन फार्म भर सकते है। 05 जनवरी 2021 को अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन कराया जायेगा। सभी राजनैतिक दलो से बी0एल0ए0 नियुक्त करने हेतु अपील किया गया। बी.एल.ए. से बी.एल.ओ. तथा सुपरवाइजर आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर हेल्प लाइन एप जारी किया गया है। इस एप के माध्यम से भी अपना फार्म भर सकते है।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी उपजिलाधिकारियों को राजैतिक पार्टी प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। इसके अलावा प्राप्त दावे एवं आपत्तियों की सूचना समय-समय पर पार्टी प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने पार्टी प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक मतदाताओ का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराये। कोई भी मतदाता छूटने न पाये। जिलाधिकारी ने आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती को जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतों के निस्तारण हेतु नोडल अधिकारी लगाया गया है जो प्राप्त शिकातो को दर्ज कराकर उसका निस्तारण कराया जा रहा है। आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती द्वारा बी0एल0ओ0 से ऑनलाइन फार्म भरने के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख भनवापुर प्रतिनिधि लवकुश ओझा, समाजवादी पार्टी सोनू यादव, अपर आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती श्री गोरे लाल शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री उमाशंकर, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।