Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

कपिलवस्तु महोत्सव में चौथे दिन स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत अन्मुखीकरण पर कार्यशाला

कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर।उ0प्र0।

कपिलवस्तु महोत्सव 2021 के कार्यक्रम में चौथे दिन स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत अन्मुखीकरण कार्यशाला का मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर तथा भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में कपिलवस्तु महोत्सव पाण्डाल में सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक/शिक्षिकाओ द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा शिवपति इन्टर कालेज शोहरतगढ़ की छात्राओ द्वारा कपिलवस्तु गीत प्रस्तुत किया गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद सिद्धार्थनगर के अन्तर्गत यह धरती गौतम बुद्ध की धरती रही है। गौतम बुद्ध ने अपने जीवन के 29 वर्ष यही पर व्यतीत किये है। कपिलवस्तु महोत्सव में सांसकृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से यह महोत्सव भव्य रूप ले लिया है। उ0प्र0 देश नही बल्कि पूरे विश्व का सबसे बड़ा प्रदेश है। जनपद की समस्याओं को संसद में उठाने वाले सांसद डुमरियागंज हमेशा संवेदशील रहते है। मा0 लोक सभा अध्यक्ष ने जनपद के सांसद, विधायकगण तथा जिला प्रशासन की भव्य आयोजन हेतु प्रंशसा की। आज हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हमारा कर्तव्य है कि लोगो की जिन्दगी बेहतर हो उसमें बदलाव लाये। आज भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति को मिल रहा है। स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत मेरा गांव सबसे रहे, मेरा वार्ड सबसे स्वच्छ रहे, खुले में शौच मुक्त करने के लिए शौचालयों का निर्माण कराया गया है। सभी ग्राम पंचायात प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी सभी लोगो को लगकर ग्राम तथा अपने जनपद के विकास में सहयोग करना चाहिए। प्रत्येक जिले को अलग पहचान देने के लिए एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत चयनित किया गया है। जनपद सिद्धार्थनगर में एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत काला नमक चावल को चयनित कर सिद्धार्थनगर काला नमक चावल निर्यात का हब बन रहा है। आज हमारे देश में सैन्य बल का हथियार बन रहा है इसका सबसे बड़ा हब उ0प्र0 होगा। मा0 लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला ने कपिलवस्तु महोत्व के सफल आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि भारत के विश्व के सर्वोच्च संसद के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने जनपद सिद्धार्थनगर में हो रहे कपिलवस्तु महोत्सव में पधारकर इसकी गरिमा को बढ़ाया है। सांसद ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई गा्रम प्रधानों से मिलने का समय मिला है। मा0 सांसद डुमरियागंज ने कहा कि आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जी जन्मदिन है, इस अवसर पर सिद्धार्थनगर को अपना परिवार मानकर हम सबके बीच उपस्थित है इसके लिए सभी प्रधान, पंचायती राज स्वच्छता से जुड़े सभी लोगो की तरफ से लोक सभा अध्यक्ष का हार्दिक स्वागत किया। लोकसभा अध्यक्ष जी अपना जन्मदिन आकांक्षी जनपद में मना रहे है, इससे जनपद सिद्धार्थनगर को अग्रणी जनपद में जाने का रास्ता साफ होगा। देश की हर पार्टी के सांसदो की क्षेत्र की समस्याओ को उठाने व संसद में बोलने का अवसर दिया गया। आज गौतम बुद्ध की क्रीड़ास्थली पर पहुॅचकर यहां के लोगो का हौसला बढ़ाया है।
जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा लाकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जी, मा0 जनप्रतिनिधिगण का स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष 1992 में तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी जगन्नाथ सिंह की धर्मपत्नी डा0 मधुरिमा सिंह कपिलवस्तु महोत्सव का शुभारम्भ किया गया था। जिलाधिकारी ने आकांक्षी जनपद सिद्धार्थनगर में अपने व्यस्ततम समय में से समय निकालकर जनपद में आने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जी का स्वागत किया। इस अवसर पर संासद डुमरियागंज, विधायक कपिलवस्तु, सांसद की धर्मपत्नी तथा जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जी को द्वारा मोमेन्टो, भगवान बुद्ध की प्रतिमा, काफी टेबल बुक, बुद्ध का प्रसाद (काला नमक चावल) तथा अंग वस्त्र भेट किया गया। प्रधान संघ अध्यक्ष सिद्धार्थनगर पवन कुमार मिश्रा द्वारा लोकसभा अध्यक्ष को भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेट किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला तथा जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त भाजपा नेता योगेन्द्र प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान तथा जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी तथा जनपद की दूर-दराज की जनता उपस्थित थी।