Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक का संचालन इसके डायरेक्टर राजीव रंजन ने किया। उन्होने बताया कि मेंडिकल कालेज के समीप आरसेटी भवन का निर्माण पूरा हो गया है। भवन का विद्युत कनेक्शन सितम्बर में हो गया है। भवन संचालन के संबंध में लखनऊ स्थित प्रधान कार्यालय से लिखा-पढी जारी है।
उन्होने बताया कि आरसेटी द्वारा 17 प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से  430 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया गया है। इसमें बैंक सखी भी शामिल है। निदेशक ने वर्ष 2017-18 से मार्च 2021 तक प्रशिक्षण व्यय रू0 6734812  की प्रतिपूर्ति एन.आर.एल.एम. से दिलाने का अनुरोध किया है। इस संबंध में उपायुक्त एन.आर.एल.एम. रामदुलार ने बताया कि इसका भुगतान लखनऊ निदेशालय से किया जायेंगा, जिसके संबंध में लिखा-पढी की जा रही है।
जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के 88 ऋण आवेदन पत्र विभिन्न बैंको को प्रेषित किए गये थे, जिसमें से मात्र 05 स्वीकृत किए गये है तथा 41 अस्वीकृत किए गये है। उन्होने इसका समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया।
बैठक में सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम अभय कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, उदय प्रकाश पासवान, संदीप वर्मा, मनीष सिंह, अरविंद आनंद, डीसी, एन.आर.एल.एम रामदुलार, विधायक प्रतिनिधि राजेश सिंह, बैंकों के जिला समन्वयक, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।