Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

सेवादल का सांगठनिक विसतार, निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मिली जिम्मेदारी

कांग्रेस सेवादल की बैठक, दिग्गजों ने सेवादल को सराहा

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

कांग्रेस सेवा दल की बैठक पार्टी के कटेश्वरपार्क स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में सांगठनिक विस्तार करते हुये चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी, अक्षय कुमार उपाध्याय, अजीत कुमार पाण्डेय को उपाध्यक्ष, पवन शर्मा, शमसुद्दीन खान को महासचिव एवं प्रवक्ता, अखिलेश मिश्रा, अजय कुमार गिरि, ओमप्रकाश चौधरी, राकेश कुमार पाठक को जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी।

सेवादल के प्रदेश सचिव सूर्यमणि पाण्डेय ने सभी नये पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते कहा कि सेवादल कांग्रेस की रीढ़ है, सेवादलन जितना मजबूत होगा पार्टी उतना ही मजबूत होगी। इसलिये हर कार्यकर्ता को पूरे मनोयोग से लगना होगा। प्रदेश सचिव देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा सेवादल के कार्यकर्ता एकजुटता, निष्ठा और समर्पण के चलते अपनी अलग पहचान रखते हैं। जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा विधानसभा चुनाव को देखते हुये कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पार्टी के सिद्धान्तों और प्रतिज्ञाओं को घर घर पहुंचाने में जुटा है। निःसंदेह इसके सुखद परिणाम आयेंगे और प्रदेश में कांगेस की सरकार बनेगी। प्रेमशंकर द्विवेदी, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, सुरेन्द्र मिश्रा, कौशल त्रिपाठी, रमेश सिंह, राकेशमणि त्रिपाठी, राहुल चतुर्वेदी, डा. बबिता शुक्ला, ने सेवादल के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला।

सेवादल की बैठक में अजय श्रीवास्तव, हरिओम त्रिपाठी, कपिलदेव यादव, महेन्द्र प्रसाद तिवारी, सोमनाथ चौधरी, बैजनाथ चौधरी, विजय कुमार, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, रघू, राजेश कुमार चौधरी, विश्वनाथ पाण्डेय, रामसजीवन मौर्या, उदयराम यादव, आशीष श्रीवास्तव, रामकुमार यादव, डा. अजय शुक्ल, संगम चौधरी आदि मौजूद रहे। सभी ने सेवादल की सक्रियता को सराहा और नये पदाधिकारियों को बधाई दी।