Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

फाफामऊ और गोरखपुर की घटना के विरोध में ‘आप’ का जोरदार प्रदर्शन

प्रयागराज, गोरखपुर की घटना के विरोध में प्रदर्शन, राज्यपाल को ज्ञापन

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

यूपी के प्रयागराज के फाफामऊ में फूलचंद पासी परिवार के चार लोगों की घर में धुसकर हत्या, रेप और गोरखपुर में अंकुर शुक्ला की धरदार हथियार और ईंट से कूंचकर निर्मम हत्या किये जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश और जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद के नेतृत्व में शास्त्री चौक पर इकट्ठा हुये पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सरकार के विरोध और पीड़ितों को न्याय दिलाने सम्बन्धी नारे लगाते हुये कलेक्ट्रेट पहुंचे।

यहां राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन नाजिर सदर को सौंपकर दोनो मामलों में पीड़ितों को सुरक्षा, आर्थिक मदद और न्याय दिलाने की मांग किया। प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुये जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बिकुल निचले स्तर पर पहुंच चुकी है। सरकार सुशासन के दावे की रही है। न्याय न मिलने और पुलिस की इोहरी भूमिका से जनता हैरान परेशान है। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आनंद राजपाल ने कहा यह घटना संविधान के तहत समाज के वंचित, शोषित और गरीब तबके को दिए गए सम्मान पूर्वक जीवन जीने के अधिकारों की हत्या है। दो वर्ष से परिवार अपने साथ हो रहे अत्याचार के बारे में पुलिस से गुहार लगा रहा था, लेकिन जाति देखकर काम करने की आदी हो चुकी योगी सरकार की पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की।

उन्हें नींद से जगाने के लिए आम आदमी पार्टी का यह प्रदर्शन एक और प्रयास है। चूंकि योगी सरकार और उसके जिम्मेदार बेहद गहरी नींद में हैं इसलिए पीड़ित परिवारीजन की सुरक्षा सुनिश्चित कराने और मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराने की मांग उनसे करना प्रासंगिक नहीं रह जाता है। ऐसे में इसके लिए डीएम के जरिये राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर आप यूपी में दलित, वंचित, शोषित समाज के मौलिक अधिकारों की हो रही हत्या पर उनका ध्यान खींच रही है। ध्वस्त कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हम यूं ही तब तक आवाज बुलंद करते रहेंगे जब तक इस सरकार की नींद नहीं टूट जाती। सरकार के पास नींद से जागने और अपने गुनाहों का प्रायश्चित करने के लिए अब ज्यादा वक्त शेष नहीं बचा है।

कप्तानगंज के विधानसभा प्रभारी डा. संजय चौधरी ने कहा प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के आह्वान पर पूरे प्रदेश में राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करके आप फाफामऊ के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग बुलंद कर रही है। सरकार को हम यूं ही जगाने की कोशिश करते रहेंगे चाहे भले ही इसके लिए हमें बड़ा आंदोलन ही क्यों न करना पड़े। प्रदर्शन के दौरान कप्तानगंज विधानसभा रामनाथ गौतम, जिलाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डा. नरेन्द्र चौधरी, महासचिव इरशाद अली, डी. एन. त्रिपाठी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अशोक श्रीवास्तव, व्यापार प्रकोष्ठ के आनंद राजपाल, भीम प्रसाद, डा. सुबाष वर्मा, पतिराम आजाद, उमेश कुमार शर्मा, ऊषा देवी, अजीत कुमार सिंह, बालकृष्ण, विजय कुमार, सचिन, दीपचन्द पांडेय, डी. सी. दूबे, राजकुमार, गायत्री देवी, गुडिया देवी, दिनेश यादव, प्रवीन्द्र कुमार, रामबहाल, सुग्रीव, भीम प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।