Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

बैठक मे लिया गया मशरूम तथा काला नमक की खेती को बढावा देने का लिए निर्णय

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

आत्मा गवर्निंग बोर्ड एंव राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। इसमें मशरूम तथा काला नमक की खेती को बढावा देने के लिए निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मशरूम की मांग दिन प्रतिदिन बढ रही है। हमें मशरूम उत्पादन  को बढावा देने के लिए उत्पादको को प्रशिक्षण दिलाकर बैंक से लोन कराना होंगा। इसमें किसी प्रकार की बाधा को स्थानीय प्रशासन की सहयोग से दूर किया जायेंगा।
काला नमक के संबंध में उन्होने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से सत्यापित बीज किसानों के बीच वितरित किया जायेंगा तथा प्रत्येक ब्लाक में 40 हेक्टेयर से अधिक खेती का कलस्टर बनाया जायेंगा। काला नमक की गुणवत्ता होने पर इसका विदेशों में भी निर्यात किया जा सकेंगा। इस क्षेत्र में कृषि उत्पादन संगठन (एफ.पी.ओ.) को आगे बढकर कार्य करना होंगा।
बैठक में उन्होने कृषि, रेशम, गन्ना, पशुपालन, मत्स्य, उद्यान तथा दुग्ध विभाग को निर्देश दिया कि दिसम्बर माह में किसानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा प्रदर्शन शतप्रतिशत पूरा कराये। 23 दिसम्बर को भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर जिले के किसानों को सम्मानित करने के लिए प्रत्येक विभाग समय से चयन पूरा करें। उन्होने देश के बाहर एंव भीतर तथा जनपद स्तरीय प्रशिक्षण किसानों का क्षमता विकास, फार्म स्कूल, सीड मनी, किसान मेला, कृषक वैज्ञानिक संवाद, ब्लाक एंव ग्राम स्तरीय कृषक गोष्ठी की समीक्षा किया।
उन्होने जनपद में कार्यरत 03 स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यो की भी समीक्षा किया तथा निर्देश दिया कि गोष्ठी एवं प्रशिक्षण के कार्यक्रमांे में कृषि वैज्ञानिको को अवश्य बुलाया जाय। उन्होने तीनों संस्थाओं को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये प्रशिक्षण के पिछले वर्ष के बकाये का प्राथमिकता पर भुगतान कराया जायेंगा। उन्होने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत गेहूॅ, दलहन एंव आयल सीड के साथ-साथ बीज, कृषि यंत्र तथा सूक्ष्म पोषकतत्व की समीक्षा किया। पराली प्रबन्धन पर जोर देते हुए उन्होने सुपरसीडर यंत्र को बढावा देने के लिए निर्देश दिया।
उन्होने मशरूम उत्पादन को बढावा देने के लिए मनरेगा के अन्तर्गत शेड बनवाने का निर्देश दिया है। बैठक में उपस्थित एसबीआई भीटी मिश्र के शाखा प्रबन्धक द्वारा पिछले वर्ष 25 में से 24 मशरूम उत्पादको की ऋण आवेदन पत्रावली निरस्त करने पर पूछ-ताक्ष किया, जिसका वे समुचित जवाब नही दे पाये। जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर तथा कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि किसानों से पुनः पत्रावली प्राप्त करके बैंक में भेजी जाय।
बैठक का संचालन उप निदेशक कृषि अनिल कुमार ने किया। बैठक में सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, मनीष सिंह, एस.के. चक्रवती, डॉ0 अश्वनी तिवारी, डॉ0 राजेश कुमार, राजेन्द्र यादव, प्रगतिशील किसान राममूर्ति मिश्र, रामपूरन चौधरी, शिवप्रसाद चौधरी, राजेन्द्र वर्मा, आरके सिंह, विजय बहादुर सिंह, मायाराम यादव, डॉ0 प्रेम शंकर एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहें।