Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

नये स्वीकृत निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश

मण्डलीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्थाओं को दिए निर्देश

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

नये स्वीकृत निर्माण कार्यो को समय से टेण्डर कराकर शुरू कराने के लिए मण्डलायुक्त गोविंद राजू एन0एस0 ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया है। मण्डलीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि विधान सभा निर्वाचन अचार संहिता लागू होने के बाद नये निर्माण कार्य शुरू नही हो पायेंगे, इसलिए तेजी से समस्त औपचारिकताए पूर्ण कराये। समीक्षा में उन्होने पाया कि मण्डल में 50 लाख रूपये से अधिक की 77 परियोजनाए है, जिसमें से केवल 14 पूर्ण हुयी है। 31 कार्य लगभग 75 प्रतिशत पूरे हो गये है। मण्डलायुकत ने इस माह में इन्हें पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
उन्होने कहा कि मण्डल में 50 लाख रूपये से अधिक की 746 किमी0 की कुल 242 सड़के है। इसमें से 197 किमी0 का कार्य पूरा हो गया है। इसे भी शीघ्र पूरा कराने का उन्होने निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि मण्डल स्तरीय टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है, जिसके द्वारा प्रति सप्ताह दो कार्यो का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत किया जायेंगा। उन्होने नन्दौर से बखिरा तथा बॉसी से मेहदावल रोड़ को गड्ढामुक्त न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त किया है तथा इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया है।
मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए नवनिर्मित हर्रैया महिला अस्पताल के बेसमेण्ट में पानी भर जाने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा कार्यदायी संस्था को इसके स्थायी समाधान के लिए निर्देशित किया है। मण्डलायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एंव ग्रामीण), सामुदायिक शौचालयों के निर्माण की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मा0 मुख्यमंत्री द्वारा 05 दिसम्बर को लांच किए गये मंत्रा एप का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये तथा संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण दें ताकि वे मा एंव बच्चे का सम्पूर्ण विवरण इस एप पर दर्ज हो जाय, अभी तक इसे रजिस्टर में दर्ज किया जाता है, जिसके कारण समुचित मानीटरिंग नही हो  पाती है। उन्होने जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों तथा आशा के समय से भुगतान का निर्देश दिया।
उन्होने निर्देश दिया कि पेंशन एंव छात्रवृत्ति योजनाओं की समस्त प्रक्रिया समय से पूर्ण करके पोर्टल पर दर्ज कराना सुनिश्चित करें। समीक्षा में उन्होने पाया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बस्ती में 872, संत कबीर नगर में 830 तथा सिद्धार्थ नगर में 441 जोड़ों का विवाह कराया गया। कन्या सुमंगला योजना में कुल 14334 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है, जिसमें से प्रथम श्रेणी को 4610, द्वितीय श्रेणी में 4443,  तृतीय श्रेणी में 2666, चतुर्थ श्रेणी में 763, पंचम श्रेणी में 1148 तथा खष्ठम श्रेणी में 704 को लाभान्वित किया गया है।
मण्डलायुक्त ने नहरों के शिल्ट सफाई, विद्युत बकाया भुगतान, निवेश मित्र एंव झटपट पोर्टल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, निराक्षित गोवंश का संरक्षण, पशुओं का टीकाकरण, आयुषमान भारत योजना तथा गोल्डन कार्ड, कोविड-19 टीकाकरण, दिव्यांगों की करेक्टिव सर्जरी, अमृत योजना, स्वच्छ भारत अभियान, मनरेगा, एनआरएलएम, दुग्ध समितियों का गठन, गन्ना मूल्य भुगतान, स्कूलों में आपरेशन कायाकल्प, कौशल विकास मिशन, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना आदि की समीक्षा किया।
बैठक का संचालन उप निदेशक अर्थ एवं संख्याधिकारी अहमद अली अंसारी ने किया। बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीना, दिव्या मित्तल, सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, एस0एन0 श्रीवास्तव, संयुक्त विकास आयुक्त पद्मकान्त शुक्ल, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ0 चन्द्र प्रकाश कश्यप, मुख्य अभियन्ता विद्युत मनोज कुमार अग्रवाल, संयुक्त निदेशक शिक्षा मनोज द्विवेदी, आरएफसी सरयू प्रसाद तथा मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।