Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

बस्ती कांग्रेस में जारी है इस्तीफों का दौर, 4 और लोगों ने दिया इस्तीफा

अब तक एक दर्जन कांग्रेसियों का असंतोष उभरकर आया सामने

जिलाध्यक्ष द्वारा की गयी तौहीन से खफा हैं तमाम कांग्रेसी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

जिला कांग्रेस कमेटी से इस्तीफों का दौर नही थम रहा है। दो दिन पहले कई दशक से कांग्रेसी विचारधारा से जुड़कर पार्टी को मजबूत कर रहे 8 वरिष्ठ नेताओं ने अपना इस्तीफा दे दिया था। आज पुनः 4 वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने पार्टी से त्याग पत्र दे दिया। सभी ने जिला स्तर पर खुद की तौहीन का आरोप लगाया है।

आज इस्तीफा देने वालों में जिला उपाध्यक्ष गिरजेश पाल, जगदीश कुमार, जिला सचिव शेर मोहम्मद तथा पिछड़ा वर्ग के रूधौली ब्लाक अध्यक्ष उदयनरायन यादव शामिल हैं। प्रदेश अध्यक्ष को भेजे पत्र में कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि वे स्थानीय स्तर पर लगातार हो रही तौहीन से आहत हैं। लेकिन पार्टी की विचारधारा से जुड़े रहेंगे। वरिष्ठ कांग्रेसी गिरजेश पाल ने कहा जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने चंद दिनों से पार्टी की राजनीति कर रहे ऐसे चेहरों को आगे कर दिया है जिनके भीतर न तो गंभीरता है और न ही वे कांग्रेसी विधारधारा को ढंग से अंगीकार कर पाये हैं। जबकि कई दशक से पार्टी की सेवा कर रहे लोग हाशिये पर हैं।

विधानसभा चुनाव को देखते हुये आहत मन से काम कर पाना मुश्किल हो गया है इसलिये त्यागपत्र ही विकल्प है। जिला सचिव शेर मोहम्मद ने कहा प्रदेश नेतृत्व को स्थितियों का मूल्यांकन करने की जरूरत है। देरी होने पर क्षतिपूर्ति सहज नही होगी। पूर्व में त्यागपत्र दे चुके पार्टी प्रवक्ता मो. रफीक खां, रामभवन शुक्ला, सुरेन्द्र मिश्रा, भूमिधर गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ ने कहा जिले स्तर पर तमाम लोगों में असंतोष उभर रहा है। इसका असर पार्टी के कार्यक्रमों में देखा जा रहा है। समय रहते ठोस कदम नही उठाया गया तो पार्टी जिला सतर पर कमजोर होगी और चुनाव निकट देख दूसरे दल इसका फायदा उठायेंगे।