Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

अधिवेशन मेें उठे कर्मचारियोें के मुद्दे: राम अधार पाल अध्यक्ष, ओम प्रकाश महामंत्री बने

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

शनिवार को  विकास भवन कर्मचारी संघ  का द्विवार्षिक अधिवेषन एवं चुनाव  विकास भवन सभाकक्ष मेें भारी गहमा-गहमी के बीच अजीत कुमार सिंह, की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन विकास भवन कर्मचारी संघ के महामंत्री रामअधार पाल ने किया। अधिवेशन में जहां कर्मचारियों की समस्याओं से जुड़े मामले प्रमुखता से उठाये गये वहीं सर्व सम्मति से राम अधार पाल अध्यक्ष और चुनाव द्वारा ओम प्रकाश महामंत्री चुने गये।
अधिवेशन का उद्घाटन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष मस्तराम वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।  कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली,कैशलेस चिकित्सा सुविधा,8,16,24 वर्ष की कुल सेवा पर तीन पदोन्नति पद का ग्रेड वेतन दिये जाने, 300 दिनो के उर्पाजित अवकाश के स्थान पर 600 दिनो का अवकाश संचित किये जाने, फील्ड के कर्मचारियों को मोटर साईकिल भत्ता दिये जाने सहित कर्मचारियो की तमाम लम्बित समस्याओं पर सरकार मौन साधे हुए है,कर्मचारियों को गुमराह किया जा रहा है,सभी कर्मचारी एक जुट रहे तभी समस्याओ का समाधान होगा और उत्पीड़न रूकेगा।
कोषागार कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश पाठक,दीवानी न्यायालय, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक सिंह, कलेक्टेªट मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक मिश्रा,पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय आर्य, मंत्री मंशाराम ने कहा की कर्मचारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा, छोटी-छोटी समस्याओ का भी हल नही किया जाता है,कर्मचारियों को कुछ अधिकारियो द्वारा प्रताणित किया जाता है, जिसके लिए सभी को एक जुट होकर अपनी ताकत का एहसास कराना होगा।
अधिवेशन के दूसरे सत्र  में विकास भवन कर्मचारी संघ का  चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी के रूप में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री तौलू प्रसाद एवं सह चुनाव अधिकारी अशोक सिंह ने चुनाव सम्पन्न  कराया। इसमें अध्यक्ष पद पर राम अधार पाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। श्री पाल विगत 10 वर्षो से विकास भवन कर्मचारी संघ के महामंत्री पर पद भी रहे हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दीपमणि शुक्ला निवार्चित हुए, महामंत्री पद पर ओम प्रकाश निर्वाचित घोषित किये गये। संयुक्त मंत्री पद पर सत्येन्द्र यादव, निर्वाचित हुए,संगठन मंत्री पद पर बीर बहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश सोनकर और लेखा सम्प्रेक्षक के पद पर रामचन्द्र निर्वाचित हुए । पद एवं गोपनीयता की शपथ कलेक्टेªट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने दिलाई।
अधिवेशन में विकास भवन के विभिन्न कार्यालयो में कार्यरत कर्मचारियों ने एकजुटता दिखाते हुए भागीदारी किया। जिसमे सांसद प्रतिनिध जगदीश प्रसाद शुक्ल, अमृतनाथ उपाध्याय, फैजान अहमद, मो0 कलीम, रूद्र नरायन, संजय यादव, राजेश श्रीवास्तव, ईश्वर चन्द्र वर्मा देवेन्द्र सिंह,सज्जन उपाध्याय, आलोक चौधरी, बीरबहादुर सिंह, विकास गुप्ता, राजेश कुमार, कुसुमलता, इश्तियाक अहमद, सुरेन्द्रपाल, सुमिरन प्रसाद, अजय प्रताप पाण्डेय, मनोज कुमार, संजय श्रीवास्तव, शैलेन्द्र चौधरी ,विकास गुप्ता , चन्द्रकीर्ति गौतम, वीरेन्द्र प्रताप नरायन, बी0के0 श्रीवास्तव, सन्तोष गुप्ता, निकहत जहॉ, राजा शेर सिंह, मनोज कुमार सिंह, कृष्णानन्द शुक्ल, अमरेश कुमार सिंह, कपिल कुमार, दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव, जितेन्द्र बहादुर सिंह,परवेज, राघवेन्द्र सिंह,सुबाष चन्द्र, सेफाली पाठक, हरिराम पान्डेय, आदि लोग उपस्थित रहे।