Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

डिस्टिक डिजिटल डायरी तैयार करने के लिए किया गया समिति का गठन

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

डिस्टिक डिजिटल डायरी तैयार करने के लिए जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता मेें कलेक्टेªट सभागार में बैठक सम्पन्न हुयी। इसमें सन 1857 के बाद से जिले का एतिहासिक, सास्कृतिक एंव कला से संबंधित विवरण अपलोड किया जायेंगा। जनपद के एतिहासिक मैप तैयार करने के लिए जिलाधिकारी ने मंयक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है, जिसमें डॉ0 वीरेन्द्र श्रीवास्तव, मजहर आजाद एवं अभिषेक पाण्डेय शामिल है। सांस्कृतिक एवं कला क्षेत्र के लिए साहित्यकार अष्टभुजा शुक्ला की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है, जिसमें डॉ0 रमा शर्मा, फरीजा मंसूरी को शामिल किया गया है। इन सभी विवरण को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के लिए विमल पाण्डेय को जिम्मेदारी दी गयी है।
जिलाधिकारी ने टाउन क्लब में संग्रहालय बनाने के लिए एक कक्ष, बस्ती विकास प्राधिकरण को हैण्डओवर करने का निर्देश दिया है। इसमें जनपद में प्राप्त एतिहासिक धरोहर संरक्षित किया जायेंगा। उन्होने यह भी कहा है कि जनपद में महात्मा गॉधी, सुभाष चन्द्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद के आने तथा ठहरने की जानकारी है, उनसे संबंधित भवनों को चिन्हित करके उस पर ब्रास की प्लेट पर विवरण लिखवाकर चस्पा किया जायेंगा। इसके अलावा एतिहासिक स्थलों को चिन्हित करके वहॉ पर परिचयात्मक विवरण का बोर्ड दर्ज किया जायेंगा। नील की खेती से संबंधित स्थलों को  चिन्हित करके उनकी साफ-सफाई कराकर संरक्षित किया जायेंगा। भविष्य में छात्र-छात्राओं को ऐसे स्थलों का भ्रमण कराया जायेंगा ताकि वे जनपद के गौरव को पहचान सकें। बैठक में अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र, सीआरओ नीता यादव, डिप्टी कलेक्टर सूरज यादव तथा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहें।