Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

कांग्रेस ने ध्वजारोहण, गोष्ठी के साथ मनाया 137 वां स्थापना दिवस

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

कांग्रेस पार्टी का 137 वां स्थापना दिवस मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर उपाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव के संयोजन में ध्वजारोहण, गोष्ठी और मिष्ठान्न वितरण के बीच संकल्पों के साथ मनाया गया।
पूर्व विधायक अम्बिका सिंह ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये कहा कि देश को आजाद कराने से लेकर नव निर्माण तक कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पार्टी उत्तर प्रदेश में मजबूत हो इसके लिये पूरी निष्ठा से दायित्व निभाने होंगे। कहा कि आज  समूचा देश और उत्तर प्रदेश कांग्रेस की ओर विश्वास भरी दृष्टि से देख रहा है, भाजपा के झूठ और तानाशाही रवैये से किसान, नौजवान, व्यापारी से लेकर समाज का हर वर्ग त्रस्त है ऐसे में हमें मिलकर लोगों का भरोसा जीतना होगा।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी ने कहा कि देश को आजादी दिलाकर कांग्रेस ने एक सबल भारत का निर्माण किया। पिछले दो दशकों से उत्तर प्रदेश में जाति, और धर्म की राजनीति ने विकास केन्द्रित राजनीति का गला घोट दिया है। ऐसे कठिन समय में कांग्रेसजनों को एकजुट होकर अपना संदेश जन-जन तक ले जाकर मजबूत सरकार बनानी होगी। उपाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि अब लोग समझने लगे हैं कि कांग्रेस ही देश को सही दिशा में ले जाने में सक्षम है। हमारे पास उज्जवल इतिहास और वर्तमान के लिये स्पष्ट नीति, कार्यक्रम हैं, इसके बूते कांग्रेस पुनः उत्तर प्रदेश में अपना खोया हुआ गौरव प्राप्त करेगी। संचालन करते हुये नर्वदेश्वर शुक्ल ने कांग्रेस के इतिहास और योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।

ध्वजारोहण, संगोष्ठी एवं मिष्ठान्न वितरण में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव, प्रेमशंकर द्विवेदी, मो. रफीक खान, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’,सचिन शुक्ल, गंगा प्रसाद मिश्र, गिरजेश पाल, रामभवन शुक्ल, उदयशंकर शुक्ल,  बाबूराम सिंह, बालमुकुन्द मिश्र, विकास वर्मा, पवन वर्मा, शकुन्तला देवी, नीलम विश्वकर्मा, सुनीता देवी, राधा गौतम, इन्द्रावती देवी, अलीम अख्तर, अतीउल्ला सिद्दीकी, अरूण पाण्डेय, पृथ्वीपाल चौधरी, लालजीत पहलवान, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, मेवा लाल चौधरी, शेषनाथ गोसांई, फिरोज खान, शादाब अफसर, बृजेश कुमार आर्य, अभय भारती, अंकित कुमार, अभिषेक सूर्यबंशी, फैजू भाई, जगदीश शर्मा, शुभम गौड़ के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।