Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

बच्चों के कोविड टीकाकरण की तैयारियों में जुटें स्वास्थ्यकर्मी : सीडीओ

−     जिला स्वास्थ्य समित की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुर्इ व्यापक चर्चा

−     स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन में आने वाली कमियों को दूर करें – सीएमओ

कबीर बस्ती न्यूज

संतकबीरनगर: कोविड से बच्चों को सुरक्षित बनाना  हमारी पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए । इसलिए यह आवश्यक है कि आने वाले समय में बच्चों के  होने वाले कोविड टीकाकारण के कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग पूरी तन्मयता के साथ जुटे। कोविड के साथ ही हर बीमारी पर नियन्त्रण के लिए  कार्ययोजना बनाई जाती है। इस कार्ययोजना को भौतिक रुप से अमल में लाना स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। स्वास्थ्य विभाग एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की क्षमताओं का उपयोग करते हुए समाज के अन्तिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने का काम करे ।

यह बातें मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कहीं | इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इन्द्र विजय विश्वकर्मा ने कहा कि कोविड टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। जिन लोगों का भी कोविड टीकाकरण नहीं हुआ है उनका टीकाकरण ड्यू लिस्ट के आधार पर करें । इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग  द्वारा चलाए जा रहे विविध कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें। शिशु व मातृ मृत्युदर को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

एसीएमओ डॉ मोहन झा ने परिवार कल्याण के लिए चलाए जा रहे विविध कार्यक्रमों पर जोर देते हुए कहा कि लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के प्रति जागरुक करने का काम करें। साथ ही साथ आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करें। अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ दिलाने का कार्य करें।

इस दौरान जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ ओ पी चतुर्वेदी, एसीएमओ वेक्टर बार्न डिजीज डॉ वी पी पाण्डेय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस रहमान,  जिला मलेरिया अधिकारी राम सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एस डी आझा के साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रमुख, पोषण विभाग से जुड़े अधिकारी  उपस्थित रहे।

 सहयोगी संस्थाओं ने दिया प्रस्तुतिकरण

बैठक के दौरान पार्टनर एजेंसी यूनिसेफ, यूपीटीएसयू ( उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई ) , डब्ल्यूएचओ व पाथ के प्रतिनिधियों ने पीपीटी के माध्यम से अभियान की कार्ययोजना प्रस्तुत की। साथ ही  आशा एवं एएनएम के गुणवत्तायुक्त भ्रमण, मॉनिटरिंग, कवरेज आदि के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया।

 अतिकुपोषित बच्चों को अस्पताल में कराएं भर्ती

बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी को यह निर्देश दिया कि वह  सभी आंगनबाड़ी क्षेत्र के सभी कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों की सूचीबद्ध कर उचित पोषाहार उपलब्ध कराएं । आवश्यकता होने पर पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) पर उपचार व पोषण पुनर्वास हेतु भिजवाएं । कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाना ही हम सभी  की जिम्मेदारी है।