Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया गया सिद्धार्थनगर जनपद का 33वां वर्षगाठ

महात्मा गौतम बुद्ध ने पूरे विश्व को अंहिसा के मार्ग पर चलने का उपदेश दिया-सांसद

कबीर बस्ती न्यूज

सिद्धार्थनगर:  जनपद स्थापना दिवस 29 दिसम्बर 33वें वर्षगाठ के अवसर पर सुबह 08ः30 बजे साड़ी तिराहा पर बुद्ध की प्रतिमा के चरणो पर मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप द्वारा पुष्प अर्पित किया गया तथा उनके साथ सहयोगी अधिकारियों द्वारा भी पुष्प अर्पित किया गया। इसी क्रम में सिद्धार्थ चौराहे, बर्डपुर स्थित तिराहे पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा के चरणो में पुष्प अर्पित कर अलीगढ़वा स्थित कपिलवस्तु स्तूप की परिक्रमा की गयी। उक्त कार्यक्रम कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार कार्य्रकम सम्पन्न हुआ।
कपिलवस्तु स्तूप पूजन के पश्चात रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मन्दिर की छात्राओ द्वारा स्वागत गीत तथा साकेत मिश्रा द्वारा कपिलवस्तु गीत प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि महात्मा गौतम बुद्ध का बाल्यकाल का जीवन कपिलवस्तु में व्यतीत हुआ था। गौतम बुद्ध ने पूरे विश्व को अंहिसा, करूणा और दया का पाठ पढ़ाया, उन्होंने हिसा करने वालों से बचने का उपदेश दिया। महात्मा गौतम बुद्ध को मानने वाले 149 देशों में मिलते है। महात्मा गौतम बुद्ध ने पूरे विश्व को अंहिसा के मार्ग पर चलने का उपदेश दिया है।
विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने अपने सम्बोधन में कहा कि भगवान गौतम बुद्ध ने अपने जीवन के 29 वर्ष यही पर व्यतीत किये। भगवान गौतम बुद्ध का बचपन का नाम सिद्धार्थ था जिसके नाम पर जनपद का नाम सिद्धार्थनगर पड़ा। जनपद स्थापना दिवस की सभी को बधाई दी।
मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा जनपद आज 33वां वर्षगाठ मना रहा है जिसके लिए हम सभी लोग यहां पर एकत्रित हुए है। दूर-दराज से आये भन्तेगणो तथा महात्मा बुद्ध के अनुयायियों का नमन करते हुए कहा कि महात्मा गौतम बुद्ध ने दुनिया को सही मार्ग पर चलने का रास्ता दिखाया था हम सभी लोगो को उनके द्वारा बताये गये उपदेशो का आत्मसात करना चाहिए। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा भन्तेगणो को कम्बल वितरण मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, सांसद प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग तथा सहयोगी अधिकारियों द्वारा कम्बल का वितरण कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी मा0 जनप्रतिनिधियों, अधिकारियो, कर्मचारियों, मीडिया प्रतिनिधियों तथा दूर-दराज से आयी जनता का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन नीतेश पाण्डेय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार सिंह, पी.डी0 सुरेन्द्र कुमार गुप्त, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, अधिशासी अधिकारी न0पा0प0 सिद्धार्थनगर, खण्ड विकास अधिकारी बर्डपुर तथा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।