Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

सभी छात्र-छात्राओं को लगाया जायेगा कोवैक्शीन का टीका, डीएम ने दिए निर्देश

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती :15 से 18 वर्ष आयु के लोगों को 03 जनवरी 2022 से कोवैक्शीन टीका लगवाने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को तैयारी पूरी करने के लिए निर्देशित किया है। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में सभी विभागीय अधिकारियों, प्रधानाचार्यो तथा ब्लाक स्तरीय कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि कोवैक्शीन टीका का दूसरा डोज एक माह बाद लगाया जायेंगा। इस प्रकार कम समय में ही ऐसे सभी छात्र-छात्राओं का टीकाकरण पूरा कर लिया जायेंगा।
उन्होेने कहा कि इस उम्र के सभी का सूची तैयार कर लिया गया है। इस प्रकार लगभग 02 लाख लोगों की सूची तैयार है। इनके लिए अलग से टीकाकरण सत्र आयोजित करके कोवैक्शीन का टीका लगवाया जायेंगा। ग्राम स्तरीय कर्मचारी ऐसे लोगों को बुलाकर टीकाकरण केन्द्र लायेंगे तथा उनका टीका लगवायेंगे।
उन्होने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि समय से टीका लगाने वाली टीम केन्द्र पर पहुॅच जाय। उनके पास पर्याप्त संख्या में टीका उपलब्ध होना चाहिए। टीकाकरण केन्द्र पर आने वाले सभी पात्र लोगों का टीका लगना चाहिए। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक विद्यालय से दो-दो अध्यापक को नामित कर उन्हें प्रशिक्षण दिलाये ताकि टीकाकरण के समय वे छात्र-छात्राओं का पोर्टल पर बेरीफिकेशन कर सकें।
इस बैठक में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डॉ0 चन्द्रशेखर, ज्वाइंट मजिस्टेªट/एसडीएम हर्रैया अमृत पाल कौर, आनन्द श्रीनेता, गुलाब चन्द्र, जी.के. झा, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ0 फखरेयार हुसैन, डॉ0 सीके वर्मा, डॉ0 सीएल कन्नौजिया, बीएसए जगदीश शुक्ला, डीआईओएस डी.एस. यादव, कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पूजा पाल, ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, सभी एम.ओ.आई.सी, बीडीओ, खण्ड शिक्षाधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, पूर्ति निरीक्षक, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, बाल विकास परियोजनाधिकारी तथा प्रधानाचार्यगण उपस्थित रहें।