Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

आशीर्वाद समारोह के रूप में मनाया गया सांसद जगदंबिका पाल का 72 वां जन्मदिवस

कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती: स्थानीय सूर्यबक्श पाल स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में डुमरियागंज के सांसद एवं महाविद्यालय के प्रबंधक जगदंबिका पाल का 72 वां जन्मदिवस आशीर्वाद समारोह के रूप में मनाया गया। इस दौरान इंटर कॉलेज तथा महाविद्यालय की छात्राओं नें सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।केक काटने के पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के सदस्य अवकाश प्राप्त आईएएस ओम नारायण सिंह नें कहा कि सामान्य परिवार में जन्म लेकर जगदंबिका पाल नें पूरी दुनिया में जनपद का नाम रोशन किया है। उनके कार्यों से हमें सीख लेनी चाहिए ।जगदंबिका पाल का प्रमुख ध्येय वाक्य श्रमेव जयते है। 72 वर्ष की अवस्था के पश्चात भी वह आज भी निरंतर 18 घंटे कार्य में संलग्न रहते हैं। उनकी जिजीविषा से वर्तमान पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
 इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जनमानस एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार सिंह नें कहा कि परिश्रम से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। व्यक्ति को मनसा, वाचा, कर्मणा शुद्ध होना चाहिए, सफलता उसके कदम चूमेगी ।आज के राजनीतिज्ञों के लिए जगदंबिका पाल स्वयं में मिसाल हैं। जिन्होंने स्वच्छ राजनीति करते हुए राजनीतिक क्षितिज में अपना मुकाम हासिल किया है।
 इस दौरान कार्यक्रम में पधारे हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापन महाविद्यालय के निदेशक अभिषेक पाल द्वारा किया गया।
 आशीर्वाद समारोह में पधारे हुए मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह प्रदानकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजीत प्रताप सिंह नें सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश गुप्ता द्वारा किया गया। इस दौरान प्रमुख रुप से समाजसेवी दिनेश पाल, बस्ती सदर विधानसभा प्रभारी राजेंद्र प्रसाद पांडेय, प्रकाश पाल, अजीत पाल, मनोनीत सभासद वीरेंद्र बहादुर पाल बब्बू, मंडल अध्यक्ष विवेकानंद शुक्ल, इं.अरविंद पाल, गोपाल जी शुक्ल, अनुराग पाल राजन, उमेश श्रीवास्तव, डॉ. राकेश कुमार यादव, उर्वशी दुबे, जया शुक्ला, राधेश्याम पांडेय, मंदाकिनी पाल, धनंजय सिंह, शमशाद आलम, आशा गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।