Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

हमारी शरीर में एक आत्मा भी है, इसे डस्टबिन न बनने दें: डा. श्रेया प्रजापति

सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब महिला विंग के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती:  हमारी शरीर में एक आत्मा भी है, इसे डस्टबिन न बनने दें। यह बातें मुख्य विकास अधिकारी की पत्नी एवं स्वीप आइकॉन डा. श्रेया प्रजापति ने कहीं। मौका था सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब महिला विंग के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का। डा. श्रेया कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाने के बाद सम्बोधित कर रही थीं।

उन्होने आगे लोगों का आवाह्न करते हुये कहा अपने दकियानूसी ख्यालों, छल कपट, नफरत, दूसरों को नीचा दिखाने की प्रवृत्ति, जाति धर्म की संकीर्ण मानसिकता अपनी आत्मा में कतई न भरने दें। अपनी आत्मा में प्यार मोहब्बत, आपसी सहयोग, संवेदना, राष्ट्रभक्ति, जवाबदेही और नारी शक्ति को उचित सम्मान देने की भावनाओं से भर दें। इससे एक अच्छा, संवेदनशील समाज बनेगा जो समस्याओं और सामाजिक बुराइयों के सम्यक समाधान का मार्ग प्रशस्त करेगा। डा. श्रेया ने रोटी कपड़ा बैंक बनाने की पहल करते हुये सामाजिक संस्थाओं से सहयोग मांगा। उन्होने कहा बसती के सामाजिक संगठनों को एक मंच पर आने की जरूरत है। समाजसेवा का क्षेत्र बहुत व्यापक है और इसमे असीमित योगदान दिया जा सकता है। उन्होने ग्रुप बनाकर सभी को एक मंच पर लाने को प्रकरित किया।

इससे पहले डा. श्रेया, डा. निधि गुप्ता, राना दिनेश प्रताप सिंह, चित्रांश क्लब की संस्थापिका रेखा चित्रगुप्त, महिला विंग की नवनियुक्त अध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, संज्ञा श्रीवास्तव आदि ने सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रवक्ता अशोक श्रीवास्तव ने क्लब के क्रिया कलापों और उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला और महिला विंग के पदाधिकारियों को शपथ दिलाया। क्लब की महिला विंग में अर्चना श्रीवास्तव को महामंत्री, संज्ञा श्रीवास्तव, शैलजा सतीश को उपाध्यक्ष, संगीता श्रीवास्तव को संगठन मंत्री तथा प्रतिमा श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष, सुमन पाण्डेय को सूचना मंत्री, संजू श्रीवास्तव, किरन पाण्डेय को मंत्री, की जिम्मेदारी मिली है। कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात गायक अविनाश श्रीवास्तव ने किया। मौके पर संध्या दीक्षित, शीला पाठक, जीआईसी की प्रधानाचार्या नीलम सिंह, गोपालजी श्रीवास्तव, उदयशंकर लाल श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, संतोष सिंह, राहुल श्रीवास्तव, महिला थानाध्यक्ष भाग्यवती पाण्डेय सहित तमाम लोगों की मौजूदगी रही।