Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

80 वर्ष से ऊपर आयु के वृद्ध तथा दिव्यांग लोगों को प्रदान की जायेंगी पोस्टल बैलेट की सुविधा: डीएम

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अनुपस्थित चल रहे मतदाताओं की सूची तैयार की जायेगी। 80 वर्ष से ऊपर आयु के वृद्ध तथा दिव्यांग लोगों को पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान की जायेंगी, जिससे कि वे घर बैठे मतदान कर सकेंगे। 20 जनवरी तक आनलाईन प्राप्त फार्म-06 आवेदन पत्रों का सत्यापन करके ही मतदाता बनाये जायेंगे। उक्त निर्देश जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिया है। वे कलेक्टेªट सभागार में रिटर्निंग आफीसर तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर को सम्बोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि 18 से 19 वर्ष आयु के युवाओ को मतदाता बनाने पर जोर दिया जायेंगा। विशेष रूप से जेण्डर रेसियों का औसत सही करने के लिए महिला मतदाताओं को जोड़ा जायेंगा।
उन्होने कहा कि प्रत्येक सहायक रिटर्निंग अफसर को 80 से 90 बूथ आवंटित किए गये है। वे बूथों का भ्रमण करके मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे तथा नये मतदाता बनाने के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। नये मतदाता बनाने की प्रतिदिन उनके द्वारा समीक्षा की जायेंगी। वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए गॉव में सार्वजनिक स्थान पर राजनैतिक दलों के पोस्टर बैनर न लगे हो, यदि लगे पाये जाते है तो गॉव के सफाई कर्मी से उसको हटवा दें।
उन्होने डाक विभाग के अधिकारियों के साथ नये मतदाता पहचान पत्र की डिलेवरी की समीक्षा किया। उन्होने निर्देश दिया कि जिन मतदाताओं का कार्ड वापस आ गया है, उसे बी.एल.ओ. से डाकिया सम्पर्क करके वितरण कराना सुनिश्चित करें। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार कार्ड डाक विभाग द्वारा सीधे मतदाता को पहुॅचाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने पोस्टमैन की सुविधा के लिए पूरे जिले के बी.एल.ओ. की सूची मोबाइल नम्बर सहित डाक विभाग को उपलब्ध करावा दिया है।
बैठक का संचालन एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार मिश्र ने किया। उन्होने डाक विभाग से अनुरोध किया है कि विधानसभा एवं तहसीलवार उप डाक घर की सूची उपलब्ध करा दें। इसमें ज्वाइंट मजिस्टेªट/एसडीएम हर्रैया अमृत पाल कौर, आनन्द श्रीनेत, गुलाब चन्द्र, जी.के. झा, सूरज यादव, राघवेन्द्र पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी तथा ब्लाक शिक्षाधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक के बाद जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने अधिकारियों के साथ कलेक्टेªट परिसर में न्यायालयों का निरीक्षण कर नामांकन कक्ष को देखा। नामांकन कक्ष में अधिकारियों के आने-जाने तथा उम्मीदवारों के आने-जाने एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओ का जायजा लिया।