Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

विशेष सचिव खाद्य एवं रसद ने आकस्मिक निरीक्षण कर जाना कैली हास्पिटल एवं गौआश्रय स्थल का हाल

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: प्रदेश शासन के निर्देश पर विशेष सचिव खाद्य एवं रसद ओ.पी. वर्मा ने मेडिकल कालेज/कैली अस्पताल, 100 बेड महिला अस्पताल हर्रैया तथा कोइलपुरा गोआश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति उपस्थित रहें। कैली अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उन्होने कोरोना प्रबन्धन व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। यहॉ पर कुल 350 बेड है, जिसमें से 50 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। 80 बेड कोरोना मरीजो के लिए आरक्षित रखा गया है। सभी बेड पर पाइपलाइन से आक्सीजन की व्यवस्था की गयी है।
निरीक्षण के दौरान उन्होने तीनों आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया, जो चालू हालत में पाये गये। यहॉ पर 1000 ली., 500 ली. तथा 165 लीटर प्रतिमिनट क्षमता के तीन प्लांट है। 1000 लीटर प्रतिमिनट प्लाण्ट से सिलेण्डर भरने की सुुविधा भी उपलब्ध है। निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि कोरोना मरीजो के लिए 24 घण्टे भर्ती एंव इलाज की सुविधा यहॉ उपलब्ध है।
उन्होने कैली में टीकाकरण केन्द्र का भी निरीक्षण किया, जहॉ 28 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका था। प्राचार्य डा. मनोज कुमार ने बताया कि वर्ष 2021 से एम.बी.बी.एस. की पढायी करायी जा रही है।
विशेष सचिव ने हर्रैया में 100 बेड का महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। यह अस्पतालभवन अभी स्वास्थ्य विभाग को हैण्डओवर नही हो पाया है परन्तु यहॉ पर आक्सीजन प्लांट की स्थापना हो गयी है। 30 बेड का कोरोना वार्ड बनाया गया है, जिसमें पाइप लाइन से आक्सीजन पहुॅचायी जा सकती हैं। आवश्यकता पड़ने पर इसे एल-1 हास्पिटल बनाया जा सकता है।
उन्होने विकास खण्ड सदर के कोइलपुरा गोआश्रय स्थल का निरीक्षण किया। यहॉ पर कुल 145 गोवंशीय पशु पाये गये। 03 कुन्तल भूषा स्टोर में पाया गया। 100 किलो. पशु आहार उपलब्ध पाया गया। जानवरों को ठण्ड से बचाव की पूरी व्यवस्था की गयी है। निरीक्षण के दौरान यहॉ पर फर्माशिस्ट कोई रजिस्टर नही दिखा पाये। गोवंशीय पशुओं के रख-रखाव, भूषा आदि की व्यवस्था का कोई रजिस्टर नही पाया गया। इसके लिए विशेष सचिव ने नाराजगी व्यक्त किया तथा व्यवस्था सुधार करने के लिए सी.बी.ओ. डॉ0 अश्वनी तिवारी को आगाह किया।