Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाये जाने पर दोषी कर्मचारी के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अन्तर्गत कार्यवाही

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती : निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाये जाने पर दोषी कर्मचारी के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अन्तर्गत कार्यवाही करने के साथ-साथ विभागीय कार्यवाही भी की जायेंगी। उक्त चेतावनी सीडीओ/कार्मिक प्रभारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने दिया है। उन्होने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे प्रशिक्षण के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भेजना सुनिश्चित करें।
उन्होने बताया कि  विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का पहला प्रशिक्षण 07 फरवरी से 10 फरवरी तक शिवहर्ष उपाध्याय किसान इण्टर कालेज एवं डिग्री कालेज मंे दो पाली में प्रातः 09.00 बजे से 01.00 बजे तक तथा अपरान्ह 01.00 बजे से 05.00 बजे तक सम्पन्न होंगा। उन्होने बताया कि एक पाली में 800 कर्मचारियों का प्रशिक्षण कराया जायेंगा।
उन्होने बताया कि सभागार में मतदान प्रक्रिया की सैद्धान्तिक प्रशिक्षण देने के बाद कमरों में ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन संचालन के बारे मंे प्रशिक्षण दिया जायेंगा। इसके लिए कक्षवार मास्टर टेªनर की ड्यिूटी लगायी गयी है। साथ ही कक्ष संख्यावार पीठासीन एवं मतदान अधिकारी की उपस्थिति लेने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण के दौरान 07 से 10 फरवरी तक बूस्टर डोज लगाने के लिए दो चिकित्सा टीम किसान डिग्री कालेज में तैनात करें। उन्होने बीमारी के आधार पर मतदान ड्यिूटी से मुक्त किए जाने के लिए उनके स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सक की टीम गठित करने का भी निर्देश दिया है, जिनके रिपोर्ट के आधार पर अन्तिम निर्णय लिया जायेंगा।
उन्होने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन कार्य हेतु सभी कर्मचारियों को प्रिकाशन डोज लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होने सीएमओ के साथ-साथ जिला होम्योपैथी अधिकारी तथा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मेडिसिन किट, सेनेटाइजर, मास्क का वितरण कराये।
उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बस्ती को निर्देशित किया है कि कोविड-19 को देखते हुए महाविद्यालय परिसर, प्रशिक्षण हाल तथा सभी कमरों की नियमित सफाई एवं सैनेटाइजेशन करायें। इसके लिए पर्याप्त सफाई कर्मियों की तैनाती करें।