Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान

 प्रतिबन्ध के बाद भी बाराबंकी मे भाजपा विधायक ने निकाला रोड-शो, सुरक्षा कर्मियों से भी भिडे

चुनाव आचार संहिता का उल्लंधन, तमाशबीन बना रहा प्रशासन

कबीर बस्ती न्यूजः

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का सिलसिला जारी है। जिसके चलते भाजपा विधायक ने नामांकन करने से पहले रोड शो निकाला। जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता की भीड़ उमड़ पड़ी। सांसद और विधायक की मौजूदगी में जमकर चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई। खुद विधायक ने नामांकन स्थल पर जाने के लिए गलत गेट में घुसने की जबरन कोशिश की और पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी की है।

भाजपा प्रत्याशी ने तोड़े नियम

आपको बता दें कि, बाराबंकी की रामनगर विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक शरद कुमार अवस्थी अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियां बटोरने में पीछे नहीं रहते। ऐसा ही एक मामला सोमवार को भी देखने को मिला है। जहां पर विधायक शरद कुमार अवस्थी और बाराबंकी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत के साथ नामांकन करने के लिए सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ में शहर में जुलूस निकाला। जबकि जुलूस पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। बावजूद इसके जुलूस के साथ में सैकड़ों कार्यकर्ता बिना फेस मास्क के भी नजर आए और जमकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया।

क्या कार्रवाई करेगा जिला प्रशासन

तहसील नवाबगंज कार्यालय परिसर में बनाए गए नामांकन स्थल पर जाने के लिए विधायक ने जबरन गलत रास्ते से घुसने की कोशिश की, बैरिकेडिंग को तोड़ने का प्रयास किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोविड-19 के चलते सरकार ने पूरी तरह से रोड शो और जनसभाओं पर प्रतिबंध लगा रखा है। बावजूद इसके राम नगर के विधायक शरद कुमार अवस्थी ने मनमानी तरीके से रोड शो निकाला और पुलिसकर्मियों से भी धक्का-मुक्की की है। मामले में जिला प्रशासन की कार्रवाई पर सबकी नजर है।