Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

प्रेक्षकगण की उपस्थिति में ईवीएम तथा वीवीपैट का सेकेंड रेंडमाइजेशन

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती : विधानसभा सामान्य निर्वाचन में 03 मार्च को मतदान के लिए कुल 2966 ईवीएम तथा 3214 वीवीपैट मशीन का प्रयोग किया जाएगा। उक्त जानकारी जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेक्षकगण की उपस्थिति में ईवीएम तथा वीवीपैट का सेकेंड रेंडमाइजेशन किया गया। उन्होंने प्रेक्षकगण को बताया की कुल 2470 मतदेय स्थलों के लिए 120 प्रतिशत ईवीएम तथा 130 प्रतिशत वीवीपैट मशीनों की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि इस रेंडमाइजेशन के बाद बूथवार ईवीएम तथा वीवीपैट का आवंटन कर दिया गया है। इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर कृषि उत्पादन मंडी में निर्धारित स्ट्रांग रूम में ले जाएंगे तथा बैलेट यूनिट में कैंडिडेट सेटिंग करेंगे। उन्होेने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि 21 फरवरी को मशीने वेयरहाउस से कृषि उत्पादन मण्डी समिति के स्ट्रांग रूम मे भेजी जायेंगी। वेयरहाउस खोलने के समय, वेयरहाउस से मण्डी तक मशीन के परिवहन के समय तथा मशीन बैलेट पेपर सेटिंग के समय प्रत्याशी के प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते है। इस मौके पर बेल कम्पनी के इंजीनियर अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहेंगे, जो मशीन में किसी प्रकार की खराबी को ठीक करेंगे।
उन्होंने बताया कि 307 हर्रैया विधानसभा में कुल 488 मतदेय स्थल के सापेक्ष 586 ईवीएम तथा 635 वीवीपैट मशीन का रेंडमाइजेशन किया गया है। उन्होंने बताया कि 308 कप्तानगंज विधानसभा में कुल 451 मतदेय स्थल के सापेक्ष 542 ईवीएम तथा 587 वीवीपैट मशीन, 309 रूधौली विधानसभा में कुल 539 मतदेय स्थल के सापेक्ष 647 ईवीएम तथा 701 वीवीपैट मशीन, 310 बस्ती सदर विधानसभा में कुल 494 मतदेय स्थल के सापेक्ष 593 ईवीएम तथा 643 वीवीपैट मशीन तथा 311 महादेवा (अ0जा0) विधानसभा में कुल 498 मतदेय स्थल के सापेक्ष 598 ईवीएम तथा 648 वीवीपैट मशीन का रेंडमाइजेशन किया गया है।
रेण्डमाइजेशन के बाद प्रत्याशी के उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा सूची पर हस्ताक्षर किए गये। हस्ताक्षरयुक्त सूची की छायाप्रति रिटर्निंग आफिसर के माध्यम से प्रत्याशी को उपलब्ध करायी जायेंगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 के निर्देशानुसार बाहरी जनपदों से मिल रही पुलिस फोर्स, होमगार्ड का भी रैण्डमाइजेशन कराया। उन्होने बताया कि 192 सब इंस्पेक्टर, 3006 हेड कास्टेबुल आर्म्ड, 793 अनआर्म्ड, 3707 होमगार्ड मिलेंगे, जिन्हे मतदेय स्थलों पर तैनात किया जायेंगा। जिले की फोर्स कानून व्यवस्था में लगायी जायेंगी। इसके साथ ही केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल भी तैनात किया जायेंगा।
इस अवसर पर प्रेक्षक के.एन. शाह, अरूण के. विजयन, एम. विजय लक्ष्मी, एन. गोहेन, सुशांत कुमार बारिक, एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार मिश्र, एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी, सीआरओ नीता यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आलोक मिश्र, सभी रिटर्निंग आफिसर तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रत्याशियो के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।