बाराबंकी: सीएम योगी के जनसभा मे पहुंचे भारी संख्या मे छुट्टा आवारा पशु, सांसत मे प्रशासन
किसानों का गुस्सा सीएम योगी के जनसभा में
कबीर बस्ती न्यूजः
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बाराबंकी में जनसभा में एक तरफ जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। वहीं क्षेत्र के किसानों ने जनसभा के पास हजारों जानवरों को छोड़ दिया। किसानों का कहना है कि सीएम को भी पता चलना चाहिए कि गायों से हमें कितनी समस्या होती है। किसान गायों को गांव से हांक कर जनसभा स्थल तक लाए हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन का कहना है कि सीएम की जनसभा में कोई दिक्कत न हो इसकी पूरी तैयारी है। इन जानवरों को यहां से हटाया जाएगा। किसानों से बात की जा रही है।
जानवरों से किसानों की फसलों को हो रहा नुकसान
बता दें कि, कुछ समय से प्रदेश में आवारा छुट्टा जानवर बेलगाम हो चुके हैं। जिसके चलते सड़कों पर जगह-जगह आवारा छुट्टा जानवरों का झुंड देखने को मिलता है। सबसे ज्यादा इन जानवरों से किसान परेशान हैं। किसानों की फसलें लगातार ये जानवर बर्बाद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा बाराबंकी में आयोजित की गई है। जनसभा स्थल पर किसानों ने दर्जनों आवारा छुट्टा जानवर खदेड़ कर पहुंचा दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
किसानों के विरोध का ये तरीका है अलग
सीएम बाराबंकी की कुर्सी विधानसभा पर जनसभा का कार्यक्रम था। गौरा सैलक गांव के पास मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 बजे एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचें। जनसभा स्थल पर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वहीं तैयारियों के बीच आवारा छुट्टा जानवरों के आतंक से परेशान किसानों ने जनसभा स्थल पर दर्जनों आवारा छुट्टा जानवर खदेड़ कर पहुंचा दिया है। किसानों के विरोध का ये तरीका एकदम अलग है।