Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

फर्स्‍ट इन, फर्स्‍ट आउट के आधार पर ही कोल्‍ड चेन से निकलेगी कोविड वैक्‍सीन

–    कोविड वैक्‍सीन की शून्‍य वेस्‍टेज को ध्‍यान में रखते हुए मिले निर्देश

–    सभी कोल्‍ड चेन प्‍वाइंट को दिए गए निर्देश, होगी दैनिक समीक्षा

कबीर बस्ती न्यूजः

संतकबीरनगर: मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ इन्‍द्र विजय विश्‍वकर्मा ने बताया कि कोविड वैक्‍सीन की वेस्‍टेज न हो इसके लिए जिले में सभी कोल्‍ड चेन प्‍वाइंट को यह निर्देश दिया गया है कि जो वैक्‍सीन पहले आई है, उसका उपयोग पहले कर लिया जाए। इसलिए सभी कोल्‍ड चेन प्‍वाइंट फर्स्‍ट इन, फर्स्‍ट आउट की नीति पर काम करेंगे। इस नियम के अनुपालन में कहीं भी कोई ढील नहीं दी जाएगी।

यह जानकारी देते हुए डॉ विश्‍वकर्मा ने बताया कि स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के आधार पर राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन की निदेशक अपर्णा उपाध्‍याय ने शुक्रवार को यह निर्देश जारी किया है। इस निर्देश के तहत सभी कोल्‍ड चेन प्‍वाइंट अपने स्‍टाक में उप‍लब्‍ध कोविड वैक्‍सीन के स्टाक का मिलान कर लें तथा जिस वैक्‍सीन की मैन्‍यूफैक्‍चरिंग डेट पहले हो उसे छांटकर क्रमानुसार रख दें। वैक्‍सीन वितरित करने में इस बात का ध्‍यान रखा जाय कि जो वैक्‍सीन स्‍टोर में पहले आई हो उस वैक्‍सीन को खपत के लिए पहले बाहर निकाला जाय। इसके साथ ही केन्‍द्रीय वैक्‍सीन स्‍टोर में उपलब्‍ध वैक्‍सीन को भी लम्‍बी एक्‍सपायरी डेट वाले वैक्‍सीन से बदल दिया जाय। अर्थात जिन वैक्‍सीन की एक्‍सपायरी डेट अभी लम्‍बी हो उन वैक्‍सीन को सेण्‍ट्रल वैक्‍सीन स्‍टोर से बदलकर पहले आयी हुई वैक्‍सीन को ले जाकर कोल्‍ड चेन प्‍वाइंट पर रखा जाय, ताकि उसकी खपत पहले ही हो जाय और उसे वेस्‍टेज से रोका जाय।

कोविन पोर्टल पर है एक्‍सचेंज की सुविधा

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस रहमान ने बताया है कि कोविन पोर्टल पर वैक्‍सीन के वायल को एक्‍सचेंज करने की सुविधा दी गयी है। सभी कोल्‍ड चेन प्‍वाइंट इस सुविधा का उपयोग करें तथा वैक्‍सीन को वेस्‍टेज से बचाएं। यही नहीं कोल्‍ड चेन पर वैक्‍सीन के फर्स्‍ट इन, फर्स्‍ट आउट सिद्धान्‍त का उपयोग किया जाए।

वायल की होगी दैनिक समीक्षा

सीएमओ डॉ विश्‍वकर्मा ने बताया कि कोविड – 19 के संक्रमण के जोखिम से बचाव के लिए वैक्‍सीन का वायल एक बहुउपयोगी शस्‍त्र साबित हुआ है तथा इस वैश्विक महामारी पर इससे नियन्‍त्रण पाया जा सका है। कोविड वैक्‍सीन की शत प्रतिशत उप‍योगिता के लिए जनपद के समस्‍त कोल्‍ड चेन प्‍वाइंट पर वैक्‍सीन के वायल की दैनिक समीक्षा की जाएगी तथा समीक्षा के उपरान्‍त ही वायल निर्गत किए जाएंगे।