कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने वाले डा. प्रमोद चौधरी एवं डा. विवेक गौरव सचान हीरो ऑफ द ईयर के खिताब से सम्मानित
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती। स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में अग्रणी संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन की ओर से कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर संक्रमितों की सेवा कर लोगों की जान बचाने वाले दो प्रख्यात चिकित्सकों डा. प्रमोद चौधरी एवं डा. विवेक गौरव सचान को हीरो ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा। फाउण्डेशन के चेयरमैन रंजीत श्रीवास्तव ने कहा ऐसे अनेक चिकित्सक थे जिन्होने रात दिन मेहनत करके संक्रमितों को बचाया और उनका परिवार बरबाद होने से बच गया।
लेकिन डा. विवेक गौरव सचान एवं डा. प्रमोद चौधरी के योगदान को अपनी आखों से देखा है। जब करीब आना भी लोग जोखिम समझते थे उन दिनों में जान की परवाह किये बगैर इन दोनो चिकित्सकों ने मानवता की सेवा की। इनकी जितनी सराहना की जाये कम है। प्रदेश महासचिव अपूर्व शुक्ल ने कहा कोरोना काल ने बहुत कुछ सिखाया है। ऐसा दौर दोबारा न आये इसके लिये हम सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर हम अपना परिवार और समाज खुशहाल रख सकते हैं। महिला विंग की अध्यक्ष रीता पाण्डेय ने भी चिकित्सकों के योगदान को सराहा। सम्मान पाकर अभिभूत चिकित्सकों ने कहा हम लोग अपनी जिम्मेदारी बखूबी समझते हैं। लेकिन जब कोई हमारे प्रयासों की सराहना कर हमे सम्मानित करता है तो हमारी जिम्मेदारियां कई गुना बढ़ जाती हैं। उन्होने फाउण्डेशन के प्रयासों की सराहना की।