बहराइच: सरयू में नहाने गए पांच लोगों की डूब कर तथा सडक हादसे मे दो की हुई मौत, मातम मे बदल गया होली का त्योहार
कबीर बस्ती न्यूजः
बहराइच: जिले में होली में अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों से कई परिवारों का त्योहार मातम मे बदल गया। कई की मौतें नदी में डूबने से हुईं तो कई की मौत सड़क हादसों में हुई।
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई घटना से कई घरों की होली का त्योहार मातम मे बदल गई। जिले में अलग-अलग स्थानों पर होली खेलने के बाद सरयू नदी में नहाने के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की तलाश की जारी है। वहीं अलग-अलग सड़क हादसों में आठ से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतकों की पहचान कुलदीप (25) पुत्र ननकू सोनकर व विश्राम सोनकर (23) पुत्र बलिराम निवासी मुर्चहवा थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती के रूप में हुई है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं सुजौली थाना क्षेत्र के बेल्हनपुरवा निवासी 20 वर्षीय सोहित पुत्र बदलूराम नहर में अपने दोस्तों के साथ नहाने गए थे। नहाते समय वह नहर मे डूब गए। नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण उसको ढूंढा नही जा सका।
सिंचाई विभाग की मदद से पानी कम करने के बाद 18 घंटे बाद शनिवार को युवक का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुजौली थाना क्षेत्र के मोरहवा गांव निवासी लाजो (19) पुत्री मनोहर नदी के किनारे शौच के लिए गई थी। अचानक पैर फिसलने से वह नदी में गिर गई और डूब गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चहलवा प्रीतम निषाद ने बताया कि युवती नदी में गिर जाने के कारण बह गई। तलाश की जा रही है।
दो बचे, एक की तलाश जारी