कानपुर: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर से गायब हो रहे ग्राहकों के करोडों के गहने, अन्जान बना बैंक प्रशासन
कबीर बस्ती न्यूज:
कानपुर: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की कराची खाना शाखा में बुधवार को दो और ग्राहकों के लॉकर से जेवर गायब मिले। एक ग्राहक का लॉकर टूटा था, इसमें रखे करीब 50 लाख के सोने और हीरे के जेवरात गायब थे। एक अन्य ग्राहक के लॉकर से सोने का ढाई लाख का हार गायब हो गया। 24 दिनों के अंदर इसी बैंक की इसी शाखा के नौ लॉकरों से तीन करोड़ रुपये के गहने गायब मिले हैं। बुधवार को 63 ग्राहकों ने अपने लॉकर चेक किए। अब तक कुल 212 ग्राहक लॉकर चेक कर चुके हैं। 14 मार्च को सबसे पहले एक महिला ग्राहक ने बैंक का लॉकर न खुलने की शिकायत की थी।
लॉकर कंपनी की मदद से जब लॉकर खोला गया तो उसमें 30 लाख के गहने गायब थे। हड़कंप मचने पर मंगलवार तक बैंक पहुंचे ग्राहकों ने जब अपने लॉकर चेक किए तो सात लोगों के लॉकर नहीं खुले थे। एक्सपर्ट की मदद से खोले गए तो उनके भी लॉकर खाली थे।