कोई भी शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में आने पर दोषी अधिकारी के विरूद्ध की जायेंगी कार्यवाही
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती: आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि कोई भी शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में आने पर गम्भीरता से लिया जायेंगा तथा दोषी अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी। उन्होने कहा कि तीन माह निर्वाचन के बाद तहसील दिवस 16 अप्रैल से शुरू होंगे। इसमें काफी शिकायतें आने की संभावना है। अधिकारीगण समय से उनका भी निस्तारण सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि शिकायत की जॉच हेतु अधिकारी मौके पर जाने से पूर्व विवाद से संबंधित सभी पक्षों को अवगत करायेंगे। सुनिश्चित करेंगे कि मौके पर सभी पक्ष के लोग उपस्थित हों तथा आम सहमति से निर्णय हो। निर्णय होने के बाद सभी पक्ष के प्रतिनिधि समझौते पर हस्ताक्षर भी करेंगे।