स्कूल चलों अभियान के अन्तर्गत अप्रैल माह में जिले में कुल 44117 छात्र-छात्राओं का नामांकन
नामांकन कार्य में जिला प्रदेश में 9वॉ स्थान प्राप्त किया
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती: स्कूल चलों अभियान के अन्तर्गत अप्रैल माह में जिले में कुल 44117 छात्र-छात्राओं का नामांकन बेसिक शिक्षा परिषद स्कूलों में कराया गया, जो लक्ष्य 46327 का 95.23 प्रतिशत है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिया है। उन्होने बताया कि नामांकन कार्य में जिला प्रदेश में 9वॉ स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा एबीएसए एवं अध्यापक-अध्यापिकाओं को बधाई दिया है।
उन्होने बताया कि कुदरहॉ में 2386 लक्ष्य के सापेक्ष 3315 कुल (138.94 प्रतिशत) नामांकन कराया गया। इसके साथ ही सल्टौआ मंे 3724 के सापेक्ष 4377 (117.53 प्रतिशत), नगर क्षेत्र में 635 के सापेक्ष 712 (112.13 प्रतिशत), रूधौली में 2854 के सापेक्ष 2901 (101.65 प्रतिशत), विक्रमजोत में 3300 के सापेक्ष 3343 (101.30 प्रतिशत), रामनगर में 2810 लक्ष्य के सापेक्ष 2840 (101.07 प्रतिशत) तथा हर्रैया में 3568 के सापेक्ष 3603 (100.98 प्रतिशत) नामांकन हुए है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने बताया कि कुल 44117 में से कक्षा-01 में 22651, कक्षा-02 से 05 तक 11034 तथा कक्षा-06 से 08 तक 10432 छात्र-छात्राओं का नामांकन कराया गया है। उन्होने बताया कि जिले में कुल 2076 विद्यालय है। उन्होने बताया कि बहादुरपुर में 3479 के सापेक्ष 3427 (98.51 प्रतिशत), बनकटी में 3635 के सापेक्ष 2887 (79.42 प्रतिशत), बस्ती सदर में 3702 के सापेक्ष 2924 (78.98 प्रतिशत), दुबौलिया में 2386 के सापेक्ष 2368 (99.25 प्रतिशत), गौर में 3947 के सापेक्ष 3905 (98.94 प्रतिशत), कप्तानगंज में 3144 के सापेक्ष 2397 (76.24 प्रतिशत), परसरामपुर में 3680 के सापेक्ष 2822 (76.68 प्रतिशत), सॉऊघाट में 3077 के सापेक्ष 2296 (74.62 प्रतिशत) नामांकन हुआ है।