लखनऊ: बेटिकट यात्रियों के विरुद्घ चलाया अभियान, 88 हजार लोग धरे गए,रेलवे ने जुर्माने के रूप में छह करोड़ रुपये वसूले
कबीर बस्ती न्यूज:
लखनऊ: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने बेटिकट यात्रियों के विरुद्घ अभियान चलाया जिसमें 88 हजार लोग धरे गए। इन सबसे रेलवे ने जुर्माने के रूप में छह करोड़ रुपये वसूले। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि मंडल द्वारा टिकट चेकिंग आय में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की गई है। मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा के नेतृत्व में अभियान जारी है। सिर्फ अप्रैल में कुल 88,329 अनियमित एवं बिना टिकट यात्रियों से रेलवे ने 6,07,21,410 रुपये जुर्माना वसूला।
टिकट चेकिंग कुल 445 गाड़ियों में की गई। इस दौरान यात्रियों से बातचीत कर फीडबैक लिया गया। साथ ही साफ-सफाई के प्रति जागरूक भी किया गया। डीआरएम एसकेसपरा ने बताया कि रिजर्वेशन कराकर सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए मंडल प्रशासन प्रयासरत है।