Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 169 में 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस हर्रैया में सम्पन्न हुआ। इसमें कुल 169 शिकायते प्राप्त हुयी, जिसमें राजस्व के 81, पुलिस के 47, विकास के 14, विद्युत के 03, स्वास्थ्य, कृषि एवं जलनिगम के 01-01 तथा अन्य 21 शिकायते है। इसमें से 12 का मौके पर निस्तारण किया गया। उन्होेने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का मौके पर जाकर निस्तारण करें, शिकायतकर्ता को सुनें तथा नियमानुसार निस्तारण करते हुए पोर्टल पर आख्या अपलोड करें।
हर्रैया तहसील में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने कहा कि निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें ताकि शिकायतकर्ता को दोबारा ना आना पड़े। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम अमृतपाल कौर, सीएमओ डॉक्टर चंद्रशेखर, डीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव तथा परियोजना निदेशक कमलेश सोनी ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने भूमि विवादों के निस्तारण के संबंध में निर्देश दिया कि मौके पर राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम जाएगी तथा अभिलेखों के अनुसार निस्तारण करेगी। अवैध अतिक्रमण हटाने के संबंध में उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी गरीब व्यक्ति की झोपड़ी नहीं हटाई जाएगी। भू माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही के लिए निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि भूमि खाली कराने के साथ ही उसका कब्जा भी संबंधित विभाग या ग्राम पंचायत प्राप्त करें और उसकी बैरिकेडिंग कराएं। दोबारा अतिक्रमण ना हो इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग या ग्राम पंचायत की होगी।
स्वामित्व योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक गांव में निस्तारित विवादों की रिपोर्ट प्रत्येक दिन शाम को उन्हें उपलब्ध कराई जाए। गांव में ड्रोन सर्वे के बाद बनाए गए नक्शे के सत्यापन के लिए चौपाल लगाकर प्रत्येक गांव में सुनवाई की जाए तथा लोगों की आपत्तियां प्राप्त की जाए। आपसी सुलह-समझौते के आधार पर इसका निस्तारण करें तथा प्रत्येक दिन की रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
तहसील दिवस का संचालन तहसीलदार सत्येंद्र कुमार सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि भू स्वामित्व योजना के अंतर्गत 778 गांव का सर्वे पूरा हो गया है। 618 गांव का प्रपत्र पांच पूर्ण कर लिया गया है। नक्शे के आधार पर सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है। तहसील दिवस में पुलिस क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय, उपनिदेशक कृषि अनिल कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, एसओसी अनिल कुमार राय, खंड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।