मिल की सम्पत्ति बेचकर किया जायेंगा किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान: जिलाधिकारी
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती : जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। उन्होने निर्देश दिया है कि गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान मिल की सम्पत्ति बेचकर किया जायेंगा। साथ ही बाउन शुगर तथा शीरा को नीलाम कर प्राप्त धन से गन्ना मूल्य एंव कर्मचारियों के वेतन का भुगतान किया जायेंगा। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी ने वाल्टरगंज चीनी मिल की समस्याओं के बारे में भारतीय किसान यूनियन एवं संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्टेªट सभागार में बैठक किया।
उन्होने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिया है कि चीनी मिल में रखे गये बाउन शुगर एवं शीरा की नीलामी की कार्यवाही कराये। इसका परीक्षण कराकर रेट निर्धारित किया जायेंगा। उन्होने किसान की खेत में फसल की सुरक्षा के लिए नीलगाय, बडै़ला (सुअर) के संबंध में वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। बैठक का संचालन गन्ना अधिकारी मंजू सिंह ने किया।