इच्छा मृत्यु माँगने वाली युवती को परेशान करने वाला अभियुक्त
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती: प्रभारी निरीक्षक रुधौली रामकृष्ण मिश्र, प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 दुर्विजय व प्रभारी साइबर सेल उ0नि0 मजहर खान मय टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा थाना रुधौली पर मु0अ0सं0 121/2022 धारा 506,507 IPC से सम्बंधित अभियुक्त राकेश चौधरी पुत्र रामचन्द्र चौधरी निवासी गोठवा थाना रुधौली जनपद बस्ती उम्र 21 वर्ष को ग्राम बभनी मिश्र शराब भट्ठी से100 मीटर पहले गिरफ्तार किया गया।
यह रहा मामला
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह फार्मेसी में डिप्लोमा किया है कोरोना टीका लगाने के दौरान अभियुक्त द्वारा मुकदमा से सम्बंधित पीड़िता का मोबाईल नम्बर प्राप्त किया जिससे अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह पीड़िता के मोबाईल नम्बर से बात करने लगा अभियुक्त ने पीड़िता को विवाह करने के लिए कहा जिसपर पीड़िता ने मना कर दिया जिससे गुस्सा होकर पीड़िता से अनजान बनकर इस व्हाट्सएप के वीओआईपी नम्बर से मैसेज करके गाली गलौज देने लगा और यह भी ध्यान रखा कि इस व्हाट्सएप के बातचीत से बिल्कुल भी पहचान न सके।
अभियुक्त राकेश चौधरी का अपराध करने का तरीका-
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि एक ऐप द्वारा फेक वीओआइपी नम्बर जनरेट करके वीओआइपी नम्बर के माध्यम से फेक व्हाटस्एप एकाउण्ट बनाकर पीड़िता व पीड़िता के परिवार को गाली गलौज व धमकी देता था । अभियुक्त को पूर्ण विश्वास था कि इस ऐप के जरिए व्हाट्सएप से मैसेज करने पर पुलिस उसे पकड़ नही पायेगी ।