स्नातक निर्वाचन के लिये बैठक में बनाया रणनीति
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर स्नातक निर्वाचन की तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये स्नातक निर्वाचन के क्षेत्रीय संयोजक संजीव राय ने कहा कि यह चुनाव अत्यन्त महत्वपूर्ण है। मतदाता सूची में नाम पंजीकृत कराने हेतु तेजी लाया जाय और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर शहर से लेकर गांव तक के स्नातकों को मतदाता सूची से जोड़ा जाय।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं स्नातक चुनाव के जिला संयोजक प्रत्यूष बिक्रम सिंह ने बैठक में बताया कि विधानसभा संयोजक, 26 मण्डलों के संयोजक घोषित किये जा चुके हैं। संयोजकों को घर-घर जाकर स्नातकों को मतदाता सूची से जोड़ने का दायित्व सौंपा गया है। तैयारी बैठक में स्नातक निर्वाचन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिये गये। भाजपा जिला प्रभारी अशोक सिंह ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से जुट जाय और जीत सुनिश्चित करें। अध्यक्षता अरविन्द श्रीवास्तव गोला ने किया।
तैयारी बैठक में मुख्य रूप से गोपेश्वर त्रिपाठी, राजेन्द्र गौड़, अशोक गुप्ता, वीरेन्द्र गौतम, विपिन सिंह, डा. अजीत प्रताप सिंह, डा. अनिल मौर्या, राकेश शर्मा, अरविन्द मिश्र, अखण्ड प्रताप सिंह, वैभव पाण्डेय, शैलेष अग्रहरि, राम सिंगार ओझा, गजेन्द्र सिंह, कुंवर आनन्द सिंह, अवधेश सिंह के साथ ही सभी मण्डलों के मण्डल अध्यक्ष एवं संयोजक शामिल रहे।