Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

स्नातक निर्वाचन के लिये बैठक में बनाया रणनीति

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर स्नातक निर्वाचन की तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये स्नातक निर्वाचन के क्षेत्रीय संयोजक संजीव राय ने कहा कि यह चुनाव अत्यन्त महत्वपूर्ण है। मतदाता सूची में नाम पंजीकृत कराने हेतु तेजी लाया जाय और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर शहर से लेकर गांव तक के स्नातकों को मतदाता सूची से जोड़ा जाय।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं स्नातक चुनाव के जिला संयोजक प्रत्यूष बिक्रम सिंह ने बैठक में बताया कि विधानसभा संयोजक, 26 मण्डलों के संयोजक घोषित किये जा चुके हैं। संयोजकों को घर-घर जाकर स्नातकों को मतदाता सूची से जोड़ने का दायित्व सौंपा गया है। तैयारी बैठक में स्नातक निर्वाचन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिये गये। भाजपा जिला प्रभारी अशोक सिंह ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से जुट जाय और जीत सुनिश्चित करें। अध्यक्षता अरविन्द श्रीवास्तव गोला ने किया।
तैयारी बैठक में मुख्य रूप से गोपेश्वर त्रिपाठी, राजेन्द्र गौड़, अशोक गुप्ता, वीरेन्द्र गौतम, विपिन सिंह, डा. अजीत प्रताप सिंह, डा. अनिल मौर्या, राकेश शर्मा, अरविन्द मिश्र, अखण्ड प्रताप सिंह, वैभव पाण्डेय, शैलेष अग्रहरि, राम सिंगार ओझा, गजेन्द्र सिंह, कुंवर आनन्द सिंह, अवधेश सिंह के साथ ही सभी मण्डलों के मण्डल अध्यक्ष एवं संयोजक शामिल रहे।