सिर्फ भाजपा सरकार में मिला है राजभर समाज को सम्मान: अनिल राजभर
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती: महाराजा सुहेलदेव राजभर ने हिन्दुओं की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावार कर दिये, उनके सम्मान में प्रदेश सरकार ने जिलों में उनकी मूर्तिया स्थापित की है, सड़को का नामकरण किया है। उक्त विचार प्रदेश के श्रम एंव सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने व्यक्त किया। वे प्रेक्षागृह परिसर में अपने सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि केवल भाजपा की सरकार है, जिसने महाराजा सुहेलदेव को सम्मान दिलाने का काम किया है। उन्होने कहा कि राजभर समाज से उनको कैबिनेट मंत्री बनाया है तथा एक अन्य साथी शिवपूजन राजभर को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य बनाया है।
उन्होने कहा कि आजादी के 75 वर्ष में मुझे यह पता है कि हमारा समाज आज कहॉ है, यदि हम जागे नही तो अपने लिए विकास व सामाजिक स्थिति को कभी नही प्राप्त कर पायेंगे। हमारे समाज का भला आज तक कोई सरकार नही की है, सिर्फ और सिर्फ भाजपा सरकार में इस समाज का सम्मान मिला है।
उन्होने कहा कि सरयू/घाघरा के इस पार किसी भी पार्टी के नेता ने राजभर समाज के लिए कोई कार्य नही किया है। यदि आपसब चाहते है कि आने वाले समय में आपका बेटा विधानसभा, राज्यसभा या लोकसभा में चुनकर जाय तो सभी लोग वर्तमान सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यो को ना भुलें। जनपद बहराइच में राजभर समाज के लिए किला बनाया जायेंगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री है। वर्ष 2024 में उनके विजय अभियान की शुरूआत यह समाज करने जा रहा है, क्योकि राष्ट्रवीर सुहेलदेव के नाम से टेªन चलाने व डाक टिकट जारी कराने का कार्य मोदी के नेतृत्व में हुआ है। लखनऊ में लालबाग में स्थित राष्ट्रवीर सुहेलदेव चौराहा इसी सरकार में घोषित किया गया है। आजमगढ में सुहेलदेव के नाम पर ही विश्वविद्यालय बन रहा है।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य/कार्यक्रम आयोजक शिवपूजन राजभर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया तथा भगवा गमछा प्रदानकर जनप्रतिनिधिगणों को सम्मानित किया।