बुखार में बिना चिकित्सक की सलाह के न लें कोई दवा
कबीर बस्ती न्यूजः
संतकबीरनगर।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिरुद्ध कुमार सिंह ने जिले के लोगों से डेंगू बुखार को लेकर सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है । उनका कहना है कि किसी भी तरह का भी अगर बुखार हो तो बिना चिकित्सक की सलाह के कोई दवा न लें, मच्छरों से बचाव करने के साथ ही अन्य सावधानियों को बरतें। हलांकि जनपद में डेंगू भयावह स्थिति में नहीं पहुंचा है, लेकिन हमें सावधान रहने की आवश्यकता है।
दिन में काटते हैं यह मच्छर
गहरे रंग का होता है एडीज एजिप्टी मच्छर
डेंगू बुखार को परोसने वाला मादा एडीज एजिप्टी मच्छर छोटा व गहरे रंग का होता है। इसकी टांगें बहुत खुली हुई नहीं होती, यह ज्यादा ऊपर नहीं उड़ पाता। यही कारण है कि आमतौर पर टखनों और कोहनी पर काटता है। सूर्योदय के दो घंटे बाद और सूर्यास्त से कई घंटे पहले सर्वाधिक सक्रिय रहता है आमतौर पर घर के अंदर काटता है। दिन के समय में ऐसे पानी में अंडे देता है, जिसमें पत्तियां, शैवाल होते हैं। यह मच्छर जीका व येलो बुखार भी फैलाता है।