विद्युत सखी की बैठक मे डीएम ने दिए निर्देश
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती : जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिया है कि विद्युत सखी को निकट के विद्युत उपकेंद्र पर बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, उनका परिचय पत्र जारी किया जाए तथा उनका वैलेट रू0 30000 से अधिक का रिचार्ज कराया जाए ताकि वे अधिक से अधिक विद्युत बिल जमा कर सकें। कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी विद्युत सखियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनको कार्य करने का पूरा अवसर प्रदान किया जाए तथा विद्युत विभाग उनका सहयोग करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि निष्क्रिय विद्युत सखियों के स्थान पर नई विद्युत सखियों की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 293 क्लस्टर में विद्युत सखियों की तैनाती है। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में विद्युत सखियों की तैनाती करने का निर्देश दिया है।
उपायुक्त एनआरएलएम रामदुलार ने बताया कि 293 विद्युत सखी पंजीकृत है, जिसमें सिर्फ 206 सक्रिय सखियों द्वारा 15947 बिल के सापेक्ष 15124501 रुपया कुल विद्युत बिल का भुगतान प्राप्त किया गया। इससे उन्हें 370469 रुपया कमीशन प्राप्त हुआ।
बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, डीसी एनआरएलएम रामदुलार, अधिशासी अभियंता विद्युत महेंद्र मिश्र, एमके गौड, अमित कुमार, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, विद्युत सखी उपस्थित रहीं।