Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

पी.एम.ई.जी.पी.व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से युवा हो रहें लाभांवित

बालौदाबाजार 4 नवम्बर 2020/जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बलौदाबाजार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पी.एम.ई.जी.पी. अंतर्गत जिले के 10 हितग्राहियों को उद्योग एवं सेवा उद्योग हेतु कुल राशि 68 लाख 81हजार रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया है। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सत्येन्द्र सिंह बघेल ने बताया की इनमें सामान्य वर्ग के 3, अन्य पिछड़ा वर्ग के 5, अनुसूचित जाति का 1 व अनुसूचित जनजाति का 1 हितग्राही शामिल है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग 1 हितग्राही को राशि 1 लाख रुपये का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया है। उसी तरह मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार अंतर्गत 5 हितग्राहियों को कुल 10 लाख रुपये की राशि का ऋण वितरण किया गया जिनमें अनुसूचित जनजाति वर्ग के 3 व ओबीसी 1 सामान्य वर्ग का 1 हितग्राही शामिल है। ग्रामीण बैंक लिमतरा द्वारा सिमगा तहसील के अंतर्गत गाँव नवागांव निवासी मुकेश कुमार ध्रुव को 2 लाख रुपये का ऋण दिया गया है। मुकेश कुमार ध्रुव ने बताया उन्होंने 9वीं तक की पढ़ाई किया हु। ट्रेनिंग के माध्यम से मैने कूलर बॉडी रिपेयरिंग का काम सीखा है। मैं इसी को ही व्यवसाय के रूप में बदलना चाहता हूं। पर व्यवसाय के लिए पैसों की आवश्यकता थी। तब मुझे जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के बारे में पता चला। मैने वहाँ आवेदन किया और मेरा इंटरव्यू एवं चयन प्रक्रिया द्वारा चयनित कर योजना का लाभ मिला। इससे मुझे 2 लाख रुपये का ऋण मिला। उसी तरह नवागांव निवासी योगेश ध्रुव को 2 लाख,गाँव कोलिहा निवासी टेकम कुमार ध्रुव को 2 लाख यूको बैंक रोहरा द्वारा ग्राम डोंगरिया निवासी रेशम कुमार को 2 लाख तथा आन्ध्रा बैंक बलौदाबाजार द्वारा हरीश शर्मा को 2 लाख रु. ऋण वितरण किया गया है।