Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

सामूहिक विवाह समारोह में दाम्पत्य जीवन से बंधे 47 जोड़े, अतिथियों ने दिये उपहार

गरीबों के लिये वरदान साबित हो रहे हैं सामूहिक विवाह- संजय जायसवाल

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी सामूहिक विवाह योजना के तहत नगर पंचायत भानपुर के अन्तर्गत आश्रम पद्धति विद्यालय जोगिया के परिसर में  सल्टौआ गोपालपुर, रूधौली व रामनगर  क्षेत्रों के कुल 47 जोड़े वैदिक मंत्रोच्चार एवं निकाह के बीच दाम्पत्य सूत्र में बंधे। अतिथियों ने  37 हिन्दू जोड़े एवं 10 मुस्लिम  जोड़ो को आशीर्वाद देकर उनके सुखद वैवाहिक जीवन की मंगलकामना     की ।
इस दौरान मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, रामनगर ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह, सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा, जयेश पताप जायसवाल, विधायक  प्रतिनिधि मनोज सिंह आदि नें वर बधू को उपहार स्वरूप पायल, बिछुआ सहित अंगवस्त्र आदि भेंटकर सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। वर वधु को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 51 हजार रुपये की धनराशि से वधू के खाते में 35 हजार रुपये की धनराशि जमा की गई। 10 हजार रुपये में बर्तन सूट केस, पायल, बिछिया कूकर सहित 51 छोटे बड़े बर्तन वर  वधु को दिए गए। सभी को भोजन खिलाकर उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने  कहा कि अनेक गरीब परिवारों के लिये विवाह सम्पन्न कराना एक बड़ी चुनौती थी। वे कर्जदार हो जाते थे। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों को समर्पित है। सरकार की पारदर्शी नीतियों के चलते समाज के प्रत्येक वर्ग को हर योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिल रहा है। 47 जोड़ों को आशीर्वाद देते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, रामनगर ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह आदि ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उन गरीबों के लिये वरदान है जिन्हें अपने बच्चों के विवाह का खर्च वहन करने में ब्याज पर पैसे लेने पड़ते थे। सरकार ने उनकी समस्या को समझा और सामूहिक विवाह गरीब परिवारों के लिये वरदान साबित हो रहा है।
विवाह समारोह में सल्टौआ गोपालपुर, रूधौली व रामनगर के खण्ड विकास अधिकारी, नगर पंचायत रूधौली एवं भानपुर के नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के लोग, क्षेत्रीय नागरिकों, बर बधू के परिजनांें के साथ ही अखिलेश चौधरी उर्फ बिक्की, चंदन श्रीवास्तव, मोहर चौधरी, उमेश ठाकुर, उमेश यादव, अमर सोनकर आदि उपस्थित रहे।