Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

बस्ती मे भीषण सडक हादसाः पांच की मौत दो घायल

    • नगर थाना क्षेत्र के पुरैना चैराहे पास की घटना
    • सड़क पर खड़े कंटेनर में पीछे से घुस गई थी कार       

 

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

  • राष्ट्रीय राजमार्ग 28 बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के पुरैना चैराहे पर बृहस्पतिवार की सुबह एक कार सड़क पर खड़े कंटेनर में पीछे से घुस गई। जिससे कार में सवार सात लोगों में से पाँच की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि दो को हल्की चोट आई।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड प्रदेश के रहने वाले अब्दुल अजीज लखनऊ के शारदा नगर लखनऊ में रहकर प्रापर्टी का काम करते थे। गांव में रह रही मां की मौत का समाचार पाकर वह एक कार से परिवार समेत अपने घर झारखंड जा रहे थे। उनकी कार बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के पुरैना चैराहे पर पहुंची ही थी। तभी कार चालक अभिषेक से कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े एक कंटेनर में पीछे से जा घुसी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार कंटेनर में फंसे गई। सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार कोरी, फुटहिया चैकी इंचार्ज रामदेव कांस्टेबल भालचंद तुरन्त मौके पर पहुंचे।
    आनन फानन में गाड़ी को बाहर निकलवाया और उसमें सही सलामत बची हुई अब्दुल अजीज की पुत्री अमन तथा घायल कार चालक अभिषेक को बाहर निकाल अमन को बगल के ही एक घर पर बिठाकर घायल कार चालक को एम्बूलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया, जबकि कार के अंदर पांच घटनास्थल पर ही मृत हो चुके। पांचों की फंसी हुई लाशों को काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। जिनकी पहचान अब्दुल अजीज 48 वर्ष,नर्गिश तवस्सुम पत्नी अब्दुल अजीज 45 वर्ष,अमन पुत्री अब्दुल अजीज 18 वर्ष,सिडरा पुत्री अब्दुल अजीज 10 वर्ष तुबा पुत्र अब्दुल अजीज के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर घटना की सूचना परिजनों को दे दी थी।