स्तनपान कराने वाली महिलाओं को रक्षाबंधन पर ब्रेस्ट फीडिंग सेण्टर का दिया उपहार
मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश प्रजापति ने ब्रेस्ट फीडिंग सेण्टर का फीता काटकर किया उद्घाटन
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।
रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन ने स्तनपान कराने वाली महिलाओं को रक्षाबंधन पर ब्रेस्ट फीडिंग सेण्टर का उपहार दिया है। जिला महिला अस्पताल के ओपीडी एरिया में क्लब के सौजन्य से स्थापित ब्रेस्ट फीडिंग सेण्टर का मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश प्रजापति ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होने रोटरी के सामाजिक क्रिया कलापों की सराहना करते हुये कहा कि भीड़ भाड़ वाले स्थान पर अक्सर महिलायें स्तनपान कराने का स्थान ढूढ़ती हैं, भीड़ में संकोच अथा असहज महसूस करने के नाते वे बच्चों को स्तनपान नही करा पाती। ऐसे में रोटरी क्लब का ये प्रयास महिलाओं के लिये वरदान साबित होगा।
सीएमएस डा. सुषमा सिन्हा ने कहा रोटरी वैश्विक स्तर पर जानी जाती है, महिलाओं द्वारा आधा अधूरा दुग्धपान एवं दुग्धपान में संकोच शिशु और मां दोनो के लिये नुकसानदायक हेता है। ऐसे में रोटरी के प्रयासों के प्रति अस्पताल की ओर से आभार ज्ञापित किया जा रहा है। रोटरी अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव एवं सचिव डा. एसके त्रिपाठी ने कहा ब्रेस्ट फीडिंग के लिये महिलायें माकूल जगह तलाशती हैं रोटरी ने उनकी निजता को सुचिता का आवरण दिया है। प्रमोद गाडिया, कमल गाडिया, नीलम सिंह, राजन गुप्ता, रामविनय पाण्डेय, डा. डीके गुप्ता, अभितेष श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, डा. अजीत प्रताप सिंह, पुनीत पाण्डेय, आंनद गोयल, कुलदीप सिंह, हिना खातून, अर्चना पाण्डेय, कौशल त्रिपाठी आदि का सहयोग रहा।