Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

गौर पुलिस और ग्रामीणों के बीच भीषण संघर्ष कई पुलिस कर्मी व ग्रामीण घायल

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

उ0प्र0 के बस्ती जनपद के गौर थाना क्षेत्र के तरैनी गांव मे विवाद के सूचना पर पहुंची पुलिस को ही ग्रामीणों के कोपभाजन का षिकार होना पडा। आक्रोषित ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी। जिससे कई पुलिस कर्मी घायल हो गये। ग्रामीण पक्ष के भी कई लोग घायल हुए है। सभी घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

गौर थानान्तर्गत तरैनी गांव में बीती रात करीब ग्यारह बजे किसी विवाद के होने की सूचना पाकर गांव में दबिश देने पहुंची गौर पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। जिस पर पुलिस वालों ने महिला व बच्चों सहित कुछ लोगों की जमकर पिटाई कर दी। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वालों को भी दौड़ाकर पिटाई करने लगे जिस पर कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर गांव में कई अन्य थाने की फोर्स तैनात कर दी गई है।
तरैनी गांव में परशुराम यादव व राजदेव यादव के बीच तांत्रिक के द्वारा झाड़-फूंक को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। जिस पर किसी ने पहले डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। लेकिन कुछ देर बाद फिर लोगों में विवाद शुरू हो गया। विवाद को देखते हुए गौर थाने की पुलिस सरकारी जीप से गांव पहुंची। जहां पर महिलाओं से कहासुनी होने लगी। इस पर नाराज पुलिसकर्मियों ने कुछ लोगों की पिटाई कर दी। देखते ही देखते आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वालों पर हमला बोल दिया और कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। अंधेरे का फायदा उठाते हुए ईट पत्थर भी खूब फेंके गए। जिससे जीप के शीशे टूट गए। मारपीट के दौरान पुलिसकर्मी रमाशंकर यादव का नेम प्लेट व दो चश्मे ग्रामीणों के हाथ लग गए हैं।ग्रामीणों के अनुसार गांव के शुभम, धर्मेंद्र, अंजनी यादव और राजेश के मोबाइल फोन पुलिसकर्मी उठा ले गए। जबकि पुलिस की पिटाई से करीब चौदह वर्षीय रंजीत, बारह वर्षीय मुकेश, पचीस वर्षीय अंजनी और करीब पांच वर्षीय लालू को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि तरैनी गांव में दबिश देने गए कुछ पुलिसकर्मियों के साथ ग्रामीणों ने हाथापाई की है।घटना की जांच की जा रही है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।