Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

बाढ़ से प्रभावित ग्रामों में राहत सामग्री के वितरण मे लायें तेजी-डीएम

मोबाइल वाहन द्वारा मेडिकल टीम भेजकर बाढ़ प्रभावित ग्रामों में क्लोरीन की गोली, ओ0आर0एस0 का पैकेट आदि का वितरण के निर्देश 

कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर।उ0प्र0।

जनपद में बाढ़ से प्रभावित ग्रामों में राहत सामग्री के वितरण व प्रभावित ग्रामों में अब तक सम्बन्धित विभागों द्वारा की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)  सीताराम गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट ओजस्वी राज की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी  दीपक मीणा ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग 22 अगस्त 2021 को मोबाइल वाहन द्वारा मेडिकल टीम भेजकर बाढ़ प्रभावित ग्रामों में क्लोरीन की गोली, ओ0आर0एस0 का पैकेट आदि का वितरण सुनिश्चित करायें। इसके साथ ही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि गौशालाओं में जहां पानी भर गया है वहां के पशुओं को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाकर पर्याप्त मात्रा में भूसा/चारा की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। अभी तक जनपद में बाढ़ की स्थिति सामान्य है। नदियों के सभी बंधे सुरक्षित हैं। जनपद में एन0डी0आर0एफ0 व पी0ए0सी0 प्लाटून की टीमें सक्रिय हैं। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि नदियों में बड़ी नावों को लगायें, छोटी नांवे नहीं चलेंगी। बाढ़ कन्ट्रोल रूम में लगी ड्यिूटी के नोडल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि बाढ़ प्रभावित ग्रामों की कोई समस्या आती है उसे रजिस्टर में अंकन करेंगे तथा उसकी समस्या के निराकरण कराने के लिए जानकारी उच्च अधिकारियों को भी देंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में बाढ़ प्रभावित ग्रामों की स्थिति तहसील नौगढ़ में- 20, तहसील डुमरियागंज में- 67, तहसील इटवा में- 06, तहसील शोहरतगढ़ में-05 तथा तहसील बांसी में- 03 कुल 101 ग्राम प्रभावित हैं। सभी बाढ़ प्रभावित ग्रामों में उपजिलाधिकारी/तहसीलदार राहत सामग्री का वितरण करा दें। जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों का आकलन कर मुआवजा/मरम्मत की धनराशि मांग कर लिया जाये जिससे भारत सरकार से धनराशि मांग की जा सके।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0 सन्त कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश मिश्र, अधि0 अभि0 विद्युत सिद्धार्थनगर, अधि0 अभि0 ड्रेनेज खण्ड, अधि0 अभि0 सिंचाई निर्माण खण्ड, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।