Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

पत्नी ने किया पति के हत्या मामले में नये सिरे से विवेचना की मांग

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

दुबौलिया थाना क्षेत्र के पाही माफी निवासिनी रिंकी सिंह पत्नी राजमंगल सिंह ने  अपने पति के रहस्यमयी हत्या मामले में पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर नये सिरे से विवेचना किये जाने की मांग किया है।
पत्र में रिंकी सिंह ने कहा है कि गत 2 नवम्बर 2019 को उनके पति राजमंगल सिंह ने अपने लड़के ओम सिंह से कहा कि  देखो टोटकहिया दादी जा रही है। इस पर अनिल मिश्र की मां ने  फोन करके अपने लड़के अनिल मिश्र और  कुछ और लोगोें को बुलाया। अनिल मिश्रा, रवि प्रकाश उर्फ बब्बू मिश्रा, चन्द्रमणि मिश्रा आदि ने उनके पति राजमंगल सिंह को गाली देते हुये मारने के लिये दौड़ाया, वे जान बचाकर नदी की तरफ दौडे तब से उनका कोई पता नहीं है। दुबौलिया थाने में 8 नवम्बर 2019 को मुकदमा दर्ज किया गया। अभी तक उनके पति की लाश बरामद नहीं हुई है।
पत्र में रिंकी सिंह ने कहा है कि उनके पति को तैरना नहीं आता था। पुलिस ने बिना तथ्यों को पता किये विपक्षियों के दबाव में चार्ज शीट लगाकर न्यायालय को भेज दिया है। रिंकी सिंह ने मांग किया है कि प्रकरण की नये सिरे से विवेचना हो जिससे उनके पति की हत्या मामले का सच सामने आये और दोषियों को दण्ड मिले।