पेंटिग एवं चित्रकला के क्षेत्र मे बुलंदियों को छू रही है कक्षा 9 की छात्रा फरीजा मंसूरी
शिक्षित परिवेश मे पली बढी हुई फरीजा मन्सूरी के पिता डॉ0 मुनव्वर हुंसेन तथा मां श्रीमती अफसाना मन्सूरी दोनों है शिक्षक
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
कक्षा 9 की छात्रा फरीजा मंसूरी के कला कृतियों का कोई जबाब नही है। वह जहां पेंटिग एवं चित्रकला के क्षेत्र मे बुलंदियों को छू रही है वहीं मिशन शक्ति को गति देते हुए छात्राओं एवं महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई है। वह अपने पढाई के साथ महिलाओं और छात्राओं को पेंटिग एवं चित्रकला के क्षेत्र मे प्रशिक्षित करने का भी का प्रसंशनीय कार्य कर रही है। छात्रा फरीजा मंसूरी के इस जज्बे को सलाम।
शहर के एक होटल मे 6 अक्टूबर को आयोजित एक कार्यक्रम मे पहंुची कक्षा 9 की छात्रा फरीजा मंसूरी ने पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का फोटो अपने मोबाइल से खंीचा। फिर देखते ही देखते कुछ ही देर मे पेंन्टिग बोर्ड पर उसकी थिरकती उंगुलियों ने हूबहू मुख्य अतिथि एसडीएम महराजगंज का चित्र बना दिया। इसके लिए कार्यक्रम के आयोजक मण्डल ने उन्हें शील्ड देकर सम्मानित भी किया। हलांकि हाल मे मौजूद दर्शकों का ध्यान फरीजा के तरफ बिल्कुल भी नही था। फिर भी वह बडे ही तन्मयता से अपने पेन्टिंग कार्यों मे लगी रही।
पेन्टिंग चित्रकला एवं सजीव कला कृतियों से फरीजा मन्सूरी छात्राओं एवं महिलाओं को जागरूक भी कर रही है। पिछले कुछ दिनों से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से कला प्रदर्शनी मे अपना लोहा मनवा चुकी फरीजा अपने कला कृतियों के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षित भी कर रही है।
बस्ती जिले के एक छोटे से गांव मंझरियाए पोस्ट कटया की निवासी फरीजा वर्तमान समय मे शहर के सीएमएस स्कूल मे कक्षा 9 मे अध्धयनरत् है। अभी हाल ही मे फरीजा मंसूरी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला एवं सांसद हरीश द्विवेदी, जिलाधिकारी, शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी सहित अनेक राजनेताओं और अधिकारियों के सजीव कला कृतियों के माध्यम से उनका चित्र बना कर उन्हें भेंट किया। जिन्होंने फरीजा के कला कृतियों पेन्टिग की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की सराहना की।
फरीजा का यह सफर लॉकडाउन भी नही रोक पाया। वह लॉकडाउन मे भी बडी शिद्त से अनेकों वीडियों बनाकर दर्शकों मे प्रस्तुत कर मिशन नारी शक्ति की मिशाल बनी। फरीजा मंसूरी को उसके कला कृतियों पेन्टिग के सराहनीय कार्यों के लिए विभिन्न मंचों पर अनेकों बार सम्मानित किया गया है।
शिक्षित परिवेश मे पली बढी हुई फरीजा मन्सूरी के पिता डॉ0 मुनव्वर हुंसेन तथा मां श्रीमती अफसाना मन्सूरी दोनों शिक्षक हैं। फरीजा जहां अपने कला कृतियों के माध्यम से बस्ती जिले का नाम रोशन कर रही है वहीं महिलाओं एवं छात्राओं को भी आगे बढाने तथा सामाजिक कार्यों मे बढ चढकर हिस्सा ले रही है। प्रख्यात् प्रेस संस्थान कबीन बस्ती न्यूज उ0प्र0 फरीजा मन्सूरी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।