स्थानीय भाषाओं के साथ ही अन्य भाषाओं में होगी मेडिकल कालेज में पढ़ाई- नरेंद्र मोदी
भगवान बुद्ध की धरा पर बतौर प्रधानमंत्री पहली बार पहुंचे नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री ने सिद्धार्थनगर समेत नौ मेडिकल कॉलेजों का किया लोकार्पण
पीएम ने बुद्ध भगवान से जुड़े स्थलों समेत पुरातत्व विभाग की ओर से खुदाई के दौरान मिले अवशेषों, वस्तुओं का किया अवलोकन
स्वस्थ औ निरोग भारत कय सपना पूरा करें बदे ई एक बड़ा कदम हय- नरेंद्र मोदी
सिद्धार्थनगर मेडिकल कालेज को माधव बाबू के नाम होना सच्ची कार्यान्जली हैं माधव बाबू का नाम जन सेवा की देगा प्रेरणा
कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर।उ0प्र0।
भगवान बुद्ध की धरा पर बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार पहुंचे। सिद्धार्थनगर के इतिहास में प्रधानमंत्री के रूप में जिले में पहुंचने वाले नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री के रूप में नाम दर्ज हो गया। प्रधानमंत्री ने सिद्धार्थनगर समेत नौ मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचने के बाद सबसे पहले आर्ट गैलरी का भ्रमण किया। जहां उन्होंने बुद्ध भगवान से जुड़े स्थलों समेत पुरातत्व विभाग की ओर से खुदाई के दौरान मिले अवशेषों, वस्तुओं का अवलोकन किया। मंच पर पहुच कर प्रधानमंत्री ने सिद्धार्थनगर से ही डिजिटल माध्यम से देवरिया,गाजीपुर, जौनपुर, सहित अन्य 5 मेडिकल कालेजों का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री ने भारत माता की जय बोलते हुए कहा कि महात्मा बुद्ध के पावन धरती से हम आप सभे के प्रणाम करित हय। महात्मा बुद्ध जवने धरती पर आपन पहले कय जीवन बिताइन वही धरती सय प्रदेश कय 9 मेडिकल कॉलेजन कय उद्घाटन हय। स्वस्थ औ निरोग भारत कय सपना पूरा करें बदे ई एक बड़ा कदम हय।
प्रधानमंत्री के इतना कहते ही लाखो के विशाल पंडाल योगी, मोदी,जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो गया। तेजी हो रही नारेबाजी के बीच प्रधानमंत्री कुछ सेकेंड की चुप्पी के बाद मुस्कुराते हुए सवाल किया कहा सन्तोष हो गया,हो गया हो तो बैठिये।
यदि आप इजाजत दे तो मैं शुरू करुं। आपके इस प्यार के लिए हम आभारी हैं।यह उत्साह अभी कई महीनों तक चलाना हैं।
कहा कि मेडिकल से जुड़ी बड़ी योजना का उद्घाटन करने आज ही काशी जाऊंगा। सिद्धार्थनगर मेडिकल कालेज को माधव बाबू के नाम होना सच्ची कार्यान्जली हैं। माधव बाबू का नाम जन सेवा की प्रेरणा देगा।
इससे सैकड़ो युवाओ के मेडिकल क्षेत्र में आने का रास्ता खुलेगा।अब पूर्वी भारत मेडिकल का हब बनेगा।पुरानी सरकारों ने छवि खराब कर दी थी। योगी जब सबसे कम उम्र के सांसद होकर संसद में थे तो उन्होंने यहाँ के स्वास्थ्य सेवा की व्यथा सुनाई थी।
सपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा प्रदेश में भ्र्ष्टाचार की साइकिल चल रही हैं। नियुक्ति, ट्रांसफर, सब मे लूट मची थी।उत्तर प्रदेश मे परिवार वाद कायम रहा हैं।
जाके पाव न फटी विबाई ,
सो क्या जाने पीर पराई।
पिछली सरकारे गरीब का दर्द समझती तो इसी तरह काम होता। बेहतर इलाज के लिए बड़े शहर नही जाना पड़ता।
रात बिरात किसी की तबियत खराब होने पर भागना नही पड़ेगा। इस कष्ट को मैने भोगा हैं।
स्थानीय भाषाओं के साथ ही अन्य भाषाओं में मेडिकल कालेज में पढ़ाई होगी। सरकार ने, मुफ्त अनाज,100 करोड़ टीके का डोज दिया गया। 500 से अधिक आक्सीजन प्लांट का कार्य चल रहा हैं । प्रधानमंत्री ने छठ पर्व की बधाई देते हुए कहा कि छठ पर्व पूर्वांचल में आरोग्य का विश्वास लेकर आया हैं।
प्रधामनंत्री के उद्बोधन से पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडविया,एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जनसभा को सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के बारे विस्तार से बताया कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं तेजी से उन्नति की ओर अग्रसर हैं।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के साथ मंच पर राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह,सांसद जगदम्बिका पाल, प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह,शिक्षामंत्री सतीश द्विवेदी, विधायक,अमर सिंह चौधरी,श्यामधनी रही, राघवेंद्र सिंह, एमएलसी ध्रुव कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष शीतल सिंह,बृजलाल मौजूद रहे।