Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

30 नवम्बर को हक के लिये धरना देने लखनऊ जायेंगे शिक्षक

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह की अध्यक्षता में बीआरसी कप्तानगंज  के परिसर में शिक्षकोें की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आगामी 30  नवम्बर को इको गार्डन पार्क लखनऊ में आयोजित धरना प्रदर्शन में हिस्सेदारी पर विचार किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि शिक्षकों कर्मचारियों की आवाजों को सरकार लगातार अनसुना कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बैठक में धरने में शिक्षकों की निर्णायक उपस्थिति पर विचार किया गया। कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों, शिक्षकों की मांगों को लगातार अनसुना कर रही है। प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आगामी 30 नवम्बर को आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में हजारों की संख्या में शिक्षक हिस्सा लेंगे।
प्राथमिक शिक्षक संघ जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि एकजुटता से ही अधिकार हासिल होंगे। 21 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक लगातार संघर्षरत है किन्तु सरकार की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं किया गया है। जिला उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी ने कहा कि रैली की सफलता के लिये शिक्षकों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। व्लाक स्तर पर लोगों से सम्पर्क जारी है। कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव और शिक्षक हरेन्द्र यादव ने कहा कि बस्ती से सर्वाधिक शिक्षकों की भागीदारी हो इसके लिये सबको मिलकर प्रयास तेज करना होगा।
बैठक में बी.पी. आनन्द, रजनीश यादव, गौरव, कमलेश, अनिल, शिव प्रकाश, प्रमोद ओझा, स्कन्द मिश्रा, सच्चिदानन्द, परमानन्द, राजेश सक्सेना, महेन्द्र, सत्य प्रकाश, वंदना त्रिपाठी, कांचन माला त्रिपाठी, इन्द्रावती, बीना ओझा, शिल्पी पाण्डेय, जागृति सिंह, चन्द्र मोहन, मंगला प्रसाद, बाल मुकुन्द, परमानन्द, जितेन्द्र पाण्डेय के साथ ही अनेक शिक्षक शामिल रहे।