Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

आगामी 11 एवं 12 दिसम्बर को जिले के सभी इण्टर कालेज में आयोजित किया जायेंगा कोविड-19 टीकाकरण का कैम्प

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

आगामी 11 एवं 12 दिसम्बर को जिले के सभी इण्टर कालेज में कोविड-19 टीकाकरण का कैम्प आयोजित किया जायेंगा तथा अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराया जायेंगा। उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिये है। वे कलेक्टेªट सभाकक्ष में कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में विद्यालयों के प्रधानाचार्यो/प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रही थी। बैठक में उन्होने डीआईओएस को निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों मंे टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों एंव उनके अभिभावको की सूची तैयार की जायेंगी। उसमें कोविशील्ड तथा कोवैक्सीन टीकाकरण वाले व्यक्तियों का अलग-अलग सूचना दर्ज होनी चाहिए।
उन्होने निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रतिनिधि 09 दिसम्बर को इस संबंध में आयोजित बैठक में समस्त सूचनाओं के साथ प्रतिभाग करेंगे, जिससे वैक्सीनेशन को सफल बनाया जा सकें। उन्होने कहा कि शतप्रतिशत टीकाकरण कराना हमारा लक्ष्य है। इसमें सभी की सहभागिता अनिवार्य है। उन्होने बताया कि जिले में 16 जनवरी से 45 वर्ष आयु के अब तक 901098 लोगों का टीकाकरण कराया गया है। इसी प्रकार 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 17 मई से अब तक 1112468 लोगों का टीकाकरण कराया गया है। अभी भी बहुत से लोग टीकाकरण से वंचित है।
उन्होने कहा कि कोविड-19 के नयी लहर ओमीक्रोन भारत में प्रवेश कर गया है। कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण एक मात्र सुरक्षित उपाय है। इस लिए 18 वर्ष आयु के ऊपर सभी व्यक्तियों को टीका लगवाया जाना आवश्यक है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प आयोजित किए जा रहे है। 11 एवं 12 दिसम्बर को सभी इण्टर कालेज में कैम्प आयोजित होंगे, जहॉ पर लोग टीका लगवा सकंेगे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि टीकाकरण के साथ ही मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम भी सभी विद्यालयों को कराना हैै। प्रधानाचार्यगण मतदाता बनाने के साथ ही सेल्फी प्वांइन्ट, नुक्कड नाटक, आलेख, वाद-विवाद प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कराकर लोगों को जागरूक करें, जिससे आगामी निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान हो सकें। बैठक में डीआईओएस डीएस यादव, बीएसए जगदीश शुक्ल सहित  विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रतिनिधि उपस्थित रहें।