द्विवार्षिक अधिवेशन में कर्मचारी नेताओें ने उठाये मुद्दे
मुकेश चन्द्र अध्यक्ष, सुजीत मंत्री बने
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
रविवार को उ.प्र. ग्राम्य विकास मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं पदाधिकारियों का चुनाव अजीत सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुआ। मुकेश चन्द्र सोनकर अध्यक्ष और सुजीत कुमार मंत्री घोषित किये गये।
अधिवेशन को सम्बोधित करते हुये राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिला अध्यक्ष मस्तराम वर्मा ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारी कठिन परिस्थितियोें से गुजर रहे हैं, उनकी न्यायोचित मांगों को भी लगातार संघर्ष के बाद भी नहीं माना जा रहा है, ऐसे में हमें एकजुटता से अपने अधिकार हासिल करने हांेगे।
मुख्य अतिथि विकास भवन कर्मचारी संघ अध्यक्ष राम अधार पाल ने कहा कि सरकार कर्मचारियांें की मांगों पर संवेदनशील नहीं है और उनकी आवाजों को एस्मा आदि लागू कर दबाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में कर्मचारियों को अपना अधिकार हासिल करने के लिये निरन्तर संवाद और संघर्ष बनाये रखना होगा।
अधिवेशन को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद मंत्री तौलू प्रसाद, कोषागार कर्मचारी संघ के मंत्री आलोक श्रीवास्तव, दीपमणि शुक्ल आदि ने कर्मचारियोें की समस्याओं से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया।
दूसरे सत्र में चुनाव अधिकारी तौलू प्रसाद की देख रेख में उ.प्र. ग्राम्य विकास मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन का चुनाव सर्वसम्मत से सम्पन्न हुआ। मुकेश चन्द्र सोनकर अध्यक्ष एवं सुजीत कुमार मंत्री और अजीत सिंह संरक्षक घोषित किये गये। पदाधिकारियों को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अधार पाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीरेन्द्र प्रताप नरायन, राजेश सिंह, अजय श्रीवास्तव, जितेन्द्र श्रीवास्तव, विजय रंजन, संजय श्रीवास्तव, रामलाल, ओम प्रकाश, सज्जन उपाध्याय, देवेन्द्र सिंह, सुनील कुमार, सत्यनरायन चौधरी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, ईश्वरचन्द्र मिश्र, आलोक कुमार, रीता श्रीवास्तव, अनिल कुमार, जुल्फिकार अहमद, गुलाब चन्द्र, अनीस अहमद, सुमिरन प्रसाद, धीरेन्द्र यादव, अखिलेश पाण्डेय, रामतीरथ, पुष्पेन्द्र पुष्पाकर, राम सहाय पाल, नितिन कुमार, घनश्याम, मनोज श्रीवास्तव, नित्यानन्द मिश्रा, आनन्द प्रकाश यादव, रविशंकर, मुकेश शर्मा, शमीम अहमद, मोहन लाल आदि शामिल रहे।